Move to Jagran APP

भक्तों ने भोले बाबा का किया गुणगान, शिवमय हुआ माहौल

नीलकंठ सेवा दल रेलवे रोड ने महाशिवरात्रि पर्व मनाया। इस दौरान गायकों ने भोले बाबा का गुणगान कर माहौल शिवमय बना दिया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Feb 2020 01:28 AM (IST)Updated: Sat, 22 Feb 2020 01:28 AM (IST)
भक्तों ने भोले बाबा का किया गुणगान, शिवमय हुआ माहौल
भक्तों ने भोले बाबा का किया गुणगान, शिवमय हुआ माहौल

संवाद सहयोगी, करतारपुर : नीलकंठ सेवा दल रेलवे रोड ने महाशिवरात्रि पर्व मनाया। इस दौरान गायकों ने भोले बाबा का गुणगान कर माहौल शिवमय बना दिया। सबसे पहले हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। यजमान प्रवीन चोपड़ा और उनके परिवार ने गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ पूर्णाहुति डाली। इसके बाद धार्मिक और स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान आपी चेरिटेबल अस्पताल की मेडम सुमनलता कल्हन, प्रिंसिपल आरएल सैली, दलजीत सिंह आहलुवालिया, राणा रंधावा चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट करतारपुर, एक्सईएन एसपी सोंधी, हरिचंद गिरधर, सरपंच राजेश कुमार सरमस्तपुर को सम्मानित किया गया। शिव मंदिर कमेटी मास्टर अमरीक सिंह, पार्षद अमरजीत कौर, गुरदीप सिंह मिटू भी समारोह में पहुंचे। प्रबंधक कमेटी ने प्रधान राजू अरोड़ा, नाथी सनोत्तरा, अशोक बिट्टू, प्रिस अरोड़ा, विजय सक्सेना, सुरेंद्र आनंद, नीरज अरोड़ा, विक्की सनोत्तरा दीपी सेठ ने मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद विशाल लंगर लगाया गया। इसका शुभारंभ प्रदेश सेक्रेटरी कमलजीत ओहरी ने किया । वहीं घोटे का शिव प्रसाद का शुभारंभ गोपाल सूद ब्लॉक प्रधान व्यापार सैल ने रिबन काटकर किया, इनको भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें धार्मिक गायक विजय राजन, बेबी गायत्री, राजनराज एंड खुशप्रीत पार्टी, दलविदर दयालपुरी, रिम्मी कुंदरा ने भोले बाबा का गुणगान कर माहौल शिव के रंग में रंग दिया। स्टेज संचालन वाली कांत शर्मा ने किया। सभी गायकों को भोले बाबा की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

loksabha election banner

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर हीरालाल खोसला प्रधान, विजय ठाकुर, बनमालीकांत शर्मा, मदनलाल कलेर, सरबजीत बाबा, राजेश कुमार, चमन लाल पाल, अनिल शर्मा, धीरज सक्सेना संजीव भल्ला, मनु ऐरी, गुरदयाल सिंह ढिल्लों, विजय सक्सेना, वरिदर बिल्ला, विपन थापर, हरभजन कौर, बाबा दानिया, पवन मरवाहा, नरेंद्र गिल, वरिदर आनंद, प्रमोद कुमार, नरेंद्र आनंद, रजनी लांबा, जगजीत सिंह लक्की, सचिन, जग्गी, शबनम, रोहन चड्ढा, गौरव अरोड़ा, संदीप खोसला, भूपेंद्र, सुगंध, बृज लाल, माता सत्या देवी, नवजीत कौर, मिटू सनोत्तरा, बबली हंस, रिक्की सेठ के अलावा दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.