Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जालंधर रेलवे स्टेशन से शुरू हुईं पांच नई ट्रेनें, जानिए क्या रहेगा रूट

जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को पांच ट्रेनें शुरू होंगी। भविष्य में पांच ट्रेनों के साथ जालंधर से रवाना होने वाली ट्रेनों की कुल संख्या सात हो जाएगी। इन कुल सात ट्रेनों के अलावा 20 जनवरी से दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 02:44 PM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 02:44 PM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जालंधर रेलवे स्टेशन से शुरू हुईं पांच नई ट्रेनें, जानिए क्या रहेगा रूट
रेलवे के फिरोजपुर मंडल की तरफ से पांच नई ट्रेन शुरू की जा रही है।

जालंधर, जेएनएन। रेलवे ने शहर के लोगों को राहत दी है। शुक्रवार से चार और ट्रेनें जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से व एक ट्रेन कैंट रेलवे स्टेशन से गुजरने लगीं। इनमें हमसफर स्पेशल अमृतसर जयनगर, कर्मभूमि स्पेशल अमृतसर जलपाईगुड़ी, जन शताब्दी अमृतसर-हरिद्वार, जम्मूतवी संबलपुर मुरी एक्सप्रेस व शहीद एक्सप्रेस शामिल हैं।इसके साथ ही जालंधर से रवाना होने वाली ट्रेनों की कुल संख्या सात हो गई। 

loksabha election banner

इससे पहले गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस रात 10:40 बजे और पश्चिम एक्सप्रेस सुबह 8:57 बजे रवाना होती है। इनके अलावा 20 जनवरी से दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। 20 जनवरी से 03006 अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस और 22 जनवरी से 02318 अमृतसर कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस संचालित हुआ करेगी।

ट्रेनों की टाइमिंग

- 04652 हमसफर स्पेशल अमृतसर जयनगर : दोपहर 12:48 बजे

- 02408 कर्मभूमि स्पेशल अमृतसर जलपाईगुड़ी : सुबह 10:30 बजे

- 02054 जन शताब्दी अमृतसर-हरिद्वार : सुबह 7:57 बजे

(रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी)।

- 08310 जम्मूतवी संबलपुर मुरी एक्सप्रेस : रात 9:15 बजे कैंट से

(सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शनिवार)

- 04674 शहीद एक्सप्रेस अमृतसर जयनगर : दोपहर 2:19 बजे

(रोजाना)

---------------------------------

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-आदमपुर-दिल्ली फ्लाइट का टाइम बदला

जालंधर। दिल्ली-आदमपुर-दिल्ली सेक्टर की फ्लाइट का संचालन समय बदल गया है। अब फ्लाइट शाम 5:05 पर रवाना हुआ करेगी। फ्लाइट के संचालन समय में तब्दीली की वजह तकनीकी कारण बताए जा रहे हैं। 12 जनवरी से ही दिल्ली-आदमपुर-दिल्ली सेक्टर की फ्लाइट का संचालन सप्ताह के सातों दिनों के लिए शुरू किया गया है। लाकडाउन खुलने के बाद आदमपुर से दिल्ली की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन (शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार) ही संचालित की जा रही थी। इससे पहले वीरवार को दिल्ली की फ्लाइट अपने निर्धारित समय से लगभग सवा घंटे की देरी से संचालित हो सकी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.