Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में खराब मौसम ने हवाई यात्रियों में बढ़ाई कन्फ्यूजन, फ्लाइट एयरपोर्ट पहुंचकर भी नहीं हो पाई लैंड

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jan 2021 10:48 AM (IST)

    जालंघर में खराब मौसम के कार फ्लाइट आदमपुर एयरपोर्ट के ऊपर पहुंच कर भी लैंड नहीं कर पा रही। फ्लाइट को ऐन मौके पर कैंसिल कर देना पड़ रहा है। शाम के समय ...और पढ़ें

    Hero Image
    आदमपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट की बुकिंग करवाने को लेकर यात्री असमंजस से घिरे हुए नजर आ रहे हैं।

    जालंधर, जेएनएन। दोआबा क्षेत्र में बीते लगभग 15 दिन से कहर बरपा रही धुंध ने अब हवाई यात्रियों को भी भारी कन्फ्यूजन में ला खड़ा किया है। हवाई यात्री अब दिल्ली अथवा मुंबई के लिए फ्लाइट की बुकिंग करवाने को लेकर असमंजस से घिरे हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धुंध ने हालात कुछ इस तरह से पैदा कर दिए हैं कि अब तो फ्लाइट आदमपुर एयरपोर्ट के ऊपर पहुंच कर भी लैंड नहीं कर पा रही है और फ्लाइट को ऐन मौके पर कैंसिल कर देना पड़ रहा है। शाम के समय फ्लाइट कैंसिल हो जाने के बाद यात्रियों  (विशेषकर बच्चों के साथ यात्रा कर रही महिलाओं अथवा बुजुर्गों) के पास दिल्ली पहुंचने का कोई विकल्प ही बाकी नहीं बचता है।

    शुक्रवार को भी दिल्ली आदमपुर सेक्टर की फ्लाइट दिल्ली से मौके पर उड़ान भरने के बाद समय पर आदमपुर एयरपोर्ट के ऊपर भी पहुंच गई लेकिन कम विजिबिलिटी के चलते लैंड नहीं कर पाई और फ्लाइट को वापस दिल्ली भिजवाना पड़ा। 03:45 बजे तक आदमपुर से फ्लाइट का समय पर प्रस्थान बताया जाता रहा, लेकिन जब फ्लाइट लैंड ही नहीं कर सकी और वापस दिल्ली लौट गई तो फिर फ्लाइट को कैंसिल बता दिया गया।

    इसके बाद यात्रियों को कड़ाके की सर्दी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जालंधर से चेन्नई के लिए हवाई यात्रा की बुकिंग करवा चुके मोंटी गुरमीत सहगल ने बताया कि जिस तरह से आदमपुर में फ्लाइट कैंसिल हो रही है अथवा विलंब से चल रही है। उसके चलते तो अब चिंता यह होनी शुरू हो गई है कि दिल्ली से आगे बनी फ्लाइट भी मिल पाएगी अथवा नहीं। आदमपुर से फ्लाइट बुकिंग को लेकर भारी असमंजस है।

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें