Move to Jagran APP

International Fest In LPU: एक मंच पर दिखी देश-‍विदेश की संस्कृति, तीन हजार स्टूडेंट्स ने दी परफाॅर्मेंस

एलपीयू में वन वर्ल्ड मंच पर तीन हजार स्टूडेंट्स ने देश-विदेश की संस्कृति दिखाई। इस इवेंट में 50 से अधिक देशों के स्टूडेंट ने परफार्मेंस दी।

By Sat PaulEdited By: Published: Fri, 29 Mar 2019 11:46 AM (IST)Updated: Fri, 29 Mar 2019 11:46 AM (IST)
International Fest In LPU: एक मंच पर दिखी देश-‍विदेश की संस्कृति, तीन हजार स्टूडेंट्स ने दी परफाॅर्मेंस
International Fest In LPU: एक मंच पर दिखी देश-‍विदेश की संस्कृति, तीन हजार स्टूडेंट्स ने दी परफाॅर्मेंस

जेएनएन, जालंधर। एलपीयू में वन वर्ल्ड मंच पर तीन हजार स्टूडेंट्स ने देश-विदेश की संस्कृति दिखाई। कोई नृत्य, पहरावे से अपने देश को रिप्रेजेंट कर रहा था तो कोई अपने गीत, इंस्ट्रूमेंट व मॉडल पेश करते हुए आगे बढ़ रहा था। हर कोई एक दूसरे के पीछे पूरे जोश के साथ अपने-अपने देश व राज्य का नाम लेते हुए बढ़ रहा था। इसे देख ऐसा लग रहा था कि कैंपस में पूरा विश्व समा गया हो। इस इवेंट में 50 से अधिक देशों के स्टूडेंट परफार्मेंस दे रहे थे।

loksabha election banner

ट्रेड, कॉमर्स और इंडस्ट्री थीम बेस्ड इस फेस्ट के शुरुआती समारोह में 8 देशों के 12 राजदूत व राजनायिकाएं छात्रों को मोटिवेट पहुंची। शाम को स्टेज पर छात्रों ने अपने देश व राज्य के लोकप्रिय गीतों पर डांस पेश किया। ढोल की थाप पर युवाओं ने भंगड़ा पेशकर सभी में जोश भरा। इस दौरान विदेशी छात्र भी अपने कदम नहीं रोक पाए।

एलपीयू में करवाए गए इंटरनेशनल फेस्ट वन वर्ल्ड में अलग-अलग देशो के विधार्थी अपनी सस्कृति पेश करते हुए।

इस इंटरनेशनल फेस्ट में जिम्बाब्वे गणराज्य के महामहिम राजदूत मैक्सवेल रंगा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया के हाई कमिश्नर बाराक एच लुवांडा, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अहमद शोएब हबीबी, एजुकेशन एटेची सेदिकुल्लाह सहर, टोगो के अंबेसेडर कोंडीमणि, रिपब्लिक ऑफ मलावी के अंबेसेडर जॉर्ज सी मकोंडिवा, फैडरल रिपब्लिक ऑफ सोमालिया की अंबेसेडर ईबन मोहम्मद सालाह, एजुकेशन एटेची आमाल मोहम्मद सैद, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कोंगो से अंबेसडर मोसी न्यामले रोबेट, प्रोटोकॉल अफसर मोकेत काकुदजी, रिपब्लिक ऑफ यमन की अंबेसेडर अस्मा अब्दुल्ला हसन अल-शेटर, ओम अलखेर अब्दुल्लाह अहमद अल-सैदी पहुंचे। इनका स्वागत एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल, प्रो चांसलर रश्मि ने स्मृति चिन्ह देकर किया। उन्होंने कहा कि चार किलोमीटर लंबे सांस्कृतिक प्रोसेशन का उद्देश्य ही अपने-अपने देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित कर सभी को एकसूत्र में पिरोना था।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.