Move to Jagran APP

एलपीयू में इंटरनेशनल आर्किटेक्चरल कांफ्रेंस शुरू

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आज दो दिवसीय इंटरनेशनल आर्किटेक्चरल कांफ्रेंस 'एनआईसीएचई-आईपीएम 2018' का शुभारंभ हुआ। एलपीयू के स्कूल ऑफ आर्किटेक्चरल डिजाइन तथा इंडियन इंस्टीटयूट्स ऑफ आर्किटेक्टस (आईआईए पंजाब चैप्टर) ने समार्ट लिविंग को अपनाते हुए कांफ्रेंस में अर्बन प्लानिंग व इ्रंफ्रास्ट्रक्चर, डिजाइन इनोवेशनस तथा बिल्ट एनवायरमेंट शीर्षकों पर इस कांफ्रेंस का आयोजन आपसी सहयोग से किया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 11:05 PM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 11:05 PM (IST)
एलपीयू में इंटरनेशनल आर्किटेक्चरल कांफ्रेंस शुरू
एलपीयू में इंटरनेशनल आर्किटेक्चरल कांफ्रेंस शुरू

जागरण संवाददाता, जालंधर : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आज दो दिवसीय इंटरनेशनल आर्किटेक्चरल कांफ्रेंस 'एनआईसीएचई-आईपीएम 2018' का शुभारंभ हुआ। एलपीयू के स्कूल ऑफ आर्किटेक्चरल डिजाइन तथा इंडियन इंस्टीटयूट्स ऑफ आर्किटेक्टस (आईआईए पंजाब चैप्टर) ने समार्ट लिविंग को अपनाते हुए कांफ्रेंस में अर्बन प्लानिंग व इ्रंफ्रास्ट्रक्चर, डिजाइन इनोवेशनस तथा बिल्ट एनवायरमेंट शीर्षकों पर इस कांफ्रेंस का आयोजन आपसी सहयोग से किया है। इसमें देश दुनिया से कई प्रख्यात वक्ता भाग ले रहे हैं ताकि विश्व भर में स्मार्ट लिविंग के प्रति बेहतरीन हल निकलकर सामने आ सकें।

loksabha election banner

इस अवसर पर एलपीयू के चासलर अशोक मित्तल ने आयोजकों को बधाई दी और विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे कैंपस में ही मौजूद विभिन्न प्रकार के निर्माण को बेहतर ढंग से अपनाएं। मित्तल ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने सीनियर विद्यार्थियों के पदचिन्हों पर चलते हुए जालंधर शहर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को अपनाए रखें और इसके सफलतापूर्वक चलने में अहम योगदान दें।

देश व विदेश में कई पुरस्कारों से सम्मानित सुप्रसिद्ध आर्किटेक्ट राज रिवाल ने विद्यार्थियों को एलीमेंट्स ऑफ आर्किटेक्चरल डिजाइन विषय पर संबोधित करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वे ऐसे निर्माण कार्यो की ओर अग्रसर हों जो मानवता की भलाई के लिए हों। इससे पहले एलएसएडी के डीन आर्किटेक्ट अतुल सिंगला तथा आईआईए के चेयरमैन आर्किटेक्ट संजय गोयल ने काफ्रेंस में उपस्थित सभी का स्वागत किया।

मौके पर इंस्टीट्यूट ऑफ टाऊन प्लानर इंडिया के प्रेजिडेंट डॉ. डीएस मेषराम, प्रो चासलर रश्मि मित्तल, काफ्रेंस के कन्वीनर अतुल सिंगला, चेयरमैन संजय गोयल, बंगलादेश यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की प्रोफेसर डॉ. जुबीन, आईआईटी रुड़की की प्रोफेसर डॉ. पुष्प लता, पदमश्री अवॉर्डी आर्किटेक्ट जी शकर (केरल), लखनऊ से सतपथी एसोसिएटस के डायरेक्टर विपुल, पंजाब के चीफ टाउन प्लानर गुरप्रीत सिंह, एलपीयू के वाइस चासलर प्रो. डॉ. रमेश कंवर, डायरेक्टर जनरल इंजी. एचआर सिंगला, एग्जीक्यूटिव डीन डॉ. संजय मोदी और अन्य गणमान्य लोगों ने काफ्रेंस के संदर्भ में आर्किटेक्चरल पट्टिका का विमोचन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.