जागरण संवाददाता, जालंधर : महितपुर के स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रहे डॉ. कंवलजीत सिंह की अदायगी के बाद सेहत विभाग ने सिविल सर्जन दफ्तर से लापरवाही करने वाले स्टाफ की रिपोर्ट तलब की थी। दफ्तर से रिपोर्ट भेजने के बावजूद सेहत विभाग का कोई जवाब नहीं आया। इससे गुस्साए मुलाजिमों ने वीरवार को भी धरना जारी रखा।
तालमेल कमेटी के चेयरमैन हरजिदर सिंह अनेजा और सुभाष मट्टू ने बताया कि हेल्थ डायरेक्टर को सूची भेजने के एक सप्ताह बाद भी न कोई जवाब आया और न ही वेतन जारी हुआ। वीरवार को मुलाजिमों ने अर्थी फूंक प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी दी जब तक वेतन की अदायगी नही होगी रोष प्रदर्शन जारी रहेगा। सिविल सर्जन डॉ. गुरिदर कौर चावला ने बताया कि विभाग के पत्राचार जारी है और जल्द ही समस्या का समाधान संभव है।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप