जालंधर में विश्व चेस चैंपियन मल्लिका हांडा से मिली हरसिमरत कौर, नौकरी के लिए खेल मंत्री को लिखेंगी पत्र

मां रेणु हांडा ने हरसिमरत कौर को बताया कि दसवीं से मल्लिका चेस खेल रही है। वह दस बार नेशनल में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। छह बार अंतरराष्ट्रीय चेस टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है। अभी तक सरकार की तरफ से उसे कोई अवार्ड या जाब नहीं मिली है।