Move to Jagran APP

करतारपुर में हरी सिंह नलुआ फतेह दल का गठन, सरपंच हरजिंदर बने प्रधान Jalandhar News

प्रधान राजा ने कहा कि पंचायती जमीनों पर कब्जे किसानी मसले पंजाबी मां बोली संबंधी मसलों को मुख्य रखते हुए हरी सिंह नलुआ फतेह दल का गठन किया गया है।

By Edited By: Published: Sun, 29 Sep 2019 02:38 AM (IST)Updated: Sun, 29 Sep 2019 10:18 AM (IST)
करतारपुर में हरी सिंह नलुआ फतेह दल का गठन, सरपंच हरजिंदर बने प्रधान Jalandhar News
करतारपुर में हरी सिंह नलुआ फतेह दल का गठन, सरपंच हरजिंदर बने प्रधान Jalandhar News

करतारपुर, जेएनएन। शनिवार को हरी सिंह नलुआ फतेह दल का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से गांव दयालपुर के सरपंच हरजिंदर सिंह राजा को प्रधान घोषित किया गया। इस दौरान राजा ने 51 सदस्यों की टीम का गठन किया जिसमें सरपरस्त गुरमीत सिंह जौहल, महासचिव सुखविंदर सिंह सरपंच खुसरोपुर, सी. उपप्रधान दलवीर सिंह काहलवां, उपप्रधान कुलविंदर सिंह किंदा मंड, कानूनी सलाहकार जसकरन सिंह संधू, सलाहकार डा. चढ़त सिंह औजला, मुख्य वक्ता मनप्रीत सिंह लिट्टां व दलवीर सिंह कुद्दोवाल, प्रेस सचिव भूपिंदर सिंह माही, सचिव सतवंत सिंह लाडी, संदीप सिंह पत्तड़, नरिंदर सिंह सराए, जसवीर सिंह घुग्ग, निंदरपाल सिंह दित्तूनंगल, अवतार सिंह सरमस्तपुर को लिया गया।

prime article banner

इस मौके पर प्रधान राजा ने कहा कि पंचायती जमीनों पर कब्जे, किसानी मसले, पंजाबी मां बोली संबंधी, नशे के खिलाफ व हरेक भाईचारे से हो रही धक्केशाही के मसलों को मुख्य रखते हुए हरी सिंह नलुआ फतेह दल का गठन किया गया है। इस दौरान विशेष रूप से पहुंचे लक्खा सिधाणा व बाबा हरदीप सिंह महिराज ने कहा कि भारत देश में बहुत सी भाषाएं बोली जाती हैं। हमारा किसी भी बोली से कोई विरोध नहीं लेकिन पंजाबी बोली हमारी मां बोली है, इसका निरादर किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर सरबजीत सिंह धीरपुर, सतिंदर सिंह मल्लीयां, दलविंदर दयालपुरी, दलवीर सिंह कुद्दोवाल व मनप्रीत सिंह लिट्टां आदि ने भी अपने विचार रखे। मंच सचिव की भूमिका सुखविंदर सिंह सरपंच खुसरोपुर ने निभाई। इस दौरान 51 सदस्यीय वर्किंग कमेटी भी बनाई गई।

इस अवसर पर नछत्तर सिंह, सुखजिंदर पत्तड़, अवतार सिंह खख प्रधान शेर-ए-पंजाब स्पोर्टस क्लब दयालपुर, विक्की धूपड़, जानू करतारपुर, गुरबख्श सिंह नौगज्जा मैंबर जिला परिषद आदि बारी संख्या में लोग मौजूद थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.