Move to Jagran APP

तलवंडी संघेड़ा सड़क 18 फुट चौड़ी होगी, विधायक शेरोवालिया ने कार्य करवाया शुरू

तलवंडी संघेड़ा की 14. 95 किलोमीटर की लिंक सड़क को 18 फुट तक चौड़ा करने के कार्य का शुभारंभ करवाया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Jan 2021 01:24 AM (IST)Updated: Sat, 16 Jan 2021 01:24 AM (IST)
तलवंडी संघेड़ा सड़क 18 फुट चौड़ी होगी, विधायक शेरोवालिया ने कार्य करवाया शुरू
तलवंडी संघेड़ा सड़क 18 फुट चौड़ी होगी, विधायक शेरोवालिया ने कार्य करवाया शुरू

संवाद सूत्र, शाहकोट : विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने शुक्रवार को शाहकोट से नकोदर वाया तलवंडी संघेड़ा की 14. 95 किलोमीटर की लिंक सड़क को 18 फुट तक चौड़ा करने के कार्य का शुभारंभ करवाया। इस मौके पर शेरोवालिया ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह के फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर सुरिदरजीत सिंह चट्ठा चेयरमैन मार्केट कमेटी शाहकोट, जगतार सिंह तारी अध्यक्ष को आपरेटिव सोसायटी ढंडोवाल, रजिदर कुमार शेरा सरपंच कनिया कला, गुरमुख सिंह बदेशा मेंबर पंचायत, नछत्तर सिंह सत्ती पहलवान, साधु राम शर्मा सुखदेव राज गिल सरपंच नंगल अंबियां, महिदर सिंह बदेशा, बलिहार सिंह चट्ठा, सुखविदर सिंह कंग, सुरजीत सिंह पूर्व सरपंच, कुलवंत सिंह कंता, स्वर्ण सिंह दोदर, चरणजीत सिंह चट्ठा, बलवीर राम ट्रांसपोर्ट, गायक निर्मल ढंडोवालियां, बाबा जसवंत सिंह, कुलदीप सिंह, वंश मेंबर पंचायत, केवल सिंह मेंबर पंचायत, जगतार सिंह खालसा मेंबर पंचायत, जसविदर बिट्टू , परमजीत सिंह बदेशा, नंबरदार इकबाल सिंह, कर्मजीत सिंह फौजी, सतनाम सिंह अध्यक्ष किसान संघर्ष कमेटी, बलवीर सिंह ट्रांसपोर्ट, कुलविदर सिंह किदा, ठेकेदार जगतार सिंह व वीर सिंह आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

बैंक की सुरक्षा प्लस स्कीम का विमोचन

इधर, आ‌र्म्ड फोर्सेस वेटनर्स-डे के उपलक्ष्य में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा जालंधर कैंट ने सरदार निर्मलजीत सिंह सेखों (परमवीर चक्र) की शहादत पर एक सम्मान समारोह करवाया। मेजर जनरल आरके सिंह ने बैंक की सुरक्षा प्लस स्कीम का विमोचन कर सेना के जवानों को समर्पित किया। स्कीम के अंतर्गत दुर्घटना बीमा, वायु दुर्घटना बीमा व ओवर ड्राफ्ट आदि की जानकारी बैंक अधिकारियों ने दी। मंडल प्रमुख सुरिदर सिंह, कैप्टन जीएस बाठ ने लोगों को बैंक की स्कीमों की जानकारी दी। एरिया मैनेजर परमजीत सिंह ने कहा कि बैंक ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर कर्नल एनके भंडारी, कर्नल दलविदर सिंह व एरिया मैनेजर परमजीत सिंह उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.