जालंधर में स्कूल बस ड्राइवर के साथ भागी निजी स्कूल की 12वीं की छात्रा, घर से ले गई 6 तोला सोना

गांव गांवलड़ोई के बुजुर्ग ने बताया कि उनके बेटे की 11 साल पहले मौत हो चुकी है। बालिग पौत्री भोगपुर के एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं की छात्रा है। 31 जुलाई की सुबह 7.30 बजे वह आम दिनों की तरह घर से स्कूल पढ़ने बस से गई लेकिन लौटी नहीं।