Move to Jagran APP

जालंधर के भोगपुर में लखीमपुर घटना को लेकर किसानों ने निकाला कैंडल मार्च, इंसाफ दिलाने की मांग

जालंधर के भोगपुर में एजू यूथ फाउंडेशन व आजाद किसान संघर्ष कमेटी ने लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत किसानों को इंसाफ दिलाने की मांग व आत्मिक शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया।

By Vinay KumarEdited By: Published: Thu, 14 Oct 2021 09:34 AM (IST)Updated: Thu, 14 Oct 2021 09:34 AM (IST)
जालंधर के भोगपुर में लखीमपुर घटना को लेकर किसानों ने निकाला कैंडल मार्च, इंसाफ दिलाने की मांग
जालंधर में लखीमपुर खीरी घटना को लेकर कैंडल मार्च निकालते हुए किसान।

संवाद सहयोगी, भोगपुर (जालंधर)। जालंधर के भोगपुर में एजू यूथ फाउंडेशन व आजाद किसान संघर्ष कमेटी ने लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत किसानों को इंसाफ दिलाने की मांग व आत्मिक शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च की अगुआई प्रो. कंवर सरताज सिंह व दविंदर सिंह मिंटा ने की। इस दौरान भारती किसान यूनियन (राजेवाल), दोआबा किसान संघर्ष कमेटी किशनगढ़ के हरजीत सिंह जीता, कश्मीर सिंह, अमरजीत शेरगिल, बलविंदर सिंह, दविंदरसिंह धालीवाल, राजविंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, हरसिमरन, मनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, परमप्रीत गिल, दिनकर डोगरा, शाम लाल, गुरकीरत तुर, उज्ज्वलदीप सिंह, गुरिंदर चीमा, सन्नी लाली, हरसिमरन, गुरकीरत संधू, रजनीश बब्बर, विशाल विरदी, गुरप्रीत सिंह, हरप्रताप सिंह, करण कसोवाल, प्रीत इंद्र सिंह, जसकीरत संधू, गुरिंदर चीमा, अनमोल लाली, हिम्मत सिद्धू, रघुराज भारद्वाज, श्याम लाल, दिलप्रीत सिंह कंधोला और ओंकार सिंह चीमा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें-  गरदासपुर जेल में कैदी ने गुप्तांग में छिपाया था मोबाइल फोन और तंबाकू की पुड़ियां, आपरेशन कर निकाले

यह भी पढ़ें- करतारपुर में महामाई के जयकारों से गूंजा पंडाल

संवाद सहयोगी, करतारपुर : चंदन नगर में नव दुर्गा पूजा उत्सव के संबंध में प्रधान रामजी राय की देखरेख में स्थापित महामाई की प्रतिमाओं के मुख से पूजा-अर्चना कर पर्दा हटाने की रस्म अदा की गई। कार्यक्रम के मुख्य मेहमान इंप्रूवमेंट ट्रस्ट करतारपुर के चेयरमैन नितिन अग्रवाल, नगर कौंसिल के प्रधान ¨प्रस अरोड़ा, सिटी प्रधान वेद प्रकाश, पार्षद सुरेंद्र पाल, पार्षद अशोक कुमार इत्यादि थे, जिन्होंने महामाई की पूजा अर्चना कर प्रतिमाओं से पर्दा हटाया। इस दौरान महामाई के जयकारों से सारा पंडाल गूंज उठा। इसके उपरांत श्रद्धालुओं द्वारा संकीर्तन भी किया गया इस अवसर पर प्रधान रामजी राय, खुशी राम, राधे शाम, जसवीर सिंह, मंगत राम, प्रकाश सिंह, शाम सिंह, जो¨गदर सिंह, सुरेश गुप्ता, विनय पासवान, काकू, संदीप, निशानजीत मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- जालंधर में NHAI ने रामामंडी-पीएपी फ्लाइओवर से हटाए पीपल, मर्जिंग ट्रैफिक एरिया पर भी बिछाई प्रीमिक्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.