जालंधर के एपीजे कालेज में करवाई आठवीं टेक फेस्ट-2 प्रतियोगिता, एपीजे स्कूल बना ओवरआल विजेता
जालंंधर के एपीजे कालेज आफ फाइन आर्ट्स के पीजी डिपार्टमेंट आफ कंप्यूटर साइंस के आइडी फार्म ने आठवां टेक फेस्ट-2 आयोजित किया। इसमें प्रतिभागियों ने कोवि ...और पढ़ें

जालंधर, जेएनएन। एपीजे कालेज आफ फाइन आर्ट्स के पीजी डिपार्टमेंट आफ कंप्यूटर साइंस के आइडी फार्म की ओर से आठवां टेक फेस्ट-2 आयोजित किया गया। इसमें 22 स्कूलों के 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। फेस्ट की 10 प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बिजनेस आइडिया प्रेजेंटेशन, पिक्चर कैप्चरिंग, पोस्टर प्रेजेंटेशन, फोटोग्राफी, सोलो डांस, मोबाइल ऐप आइडिया प्रेजेंटेशन आदि पर कोविड-19 की परिस्थिति को ध्यान रखते हुए भाग लिया। सभी की आनलाइन एंट्री मांगी गई थी और शनिवार को कालेज में विजेताओं को आमंत्रित करके सम्मानित किया गया।
टेक फेस्ट की ओवरआल ट्राफी एपीजे स्कूल महावीर मार्ग ने जीती, जबकि दूसरा स्थान स्वामी संतदास स्कूल और तीसरा पुरस्कार पुलिस डीएवी स्कूल, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल गर्ल्स ने जीता। नृत्य विभाग के विद्यार्थियों ने डा. संतोष व्यास व डा. रंचना छाबड़ा के निर्देशन में सरस्वति वंदना की प्रस्तुति दी।
इस मौके पर प्रिंसिपल डा. नीरजा ढींगरा ने विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों का स्वागत किया और विद्यार्थियों की मेहनत व सोच को सराहा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की स्थिति में सभी ने मेडिकल स्टाफ को योद्धा घोषित किया है। उस समय शिक्षा जगत ने भी दोहरे स्तर पर काम किया। पहले तो आनलाइन टीचिंग की बारीकियों को समझा और दूसरा उसे अपने विद्यार्थियों तक भी पहुंचाया।
वाइस प्रिंसिपल डा. सुनीत कौर ने कालेज की उपलब्धियों के बारे में सभी को बताया और कहा कि विद्यार्थियों को आइडिएशन व उनके बेहतर विचारों को प्रस्तुत करने के लिए एक मंच मुहैया करवाना बेहद जरूरी था। इस मौके पर कंप्यूटर विभाग की अध्यक्ष डा. रुपाली सूद, आइटी फार्म के डीन डा. जगमोहन मागो, डा. मुनीष गुप्ता, रमनदीप, रेखा, पल्लवी मेहता का भी सराहनीय योगदान रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।