Move to Jagran APP

डॉ. दहिया बने बॉस्केटबाल एसोसिएशन के प्रधान

बॉस्केटबाल के खिलाड़ियों के हितों का ध्यान रखते हुए जालंधर बॉस्केटबाल एसोसिएशन की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में सर्वसम्मति से डा. नवजोत सिंह दहिया को जिला बास्केटबाल एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 09 Jul 2020 02:02 AM (IST)Updated: Thu, 09 Jul 2020 06:10 AM (IST)
डॉ. दहिया बने बॉस्केटबाल एसोसिएशन के प्रधान
डॉ. दहिया बने बॉस्केटबाल एसोसिएशन के प्रधान

जागरण संवाददाता, जालंधर : बॉस्केटबाल के खिलाड़ियों के हितों का ध्यान रखते हुए जालंधर बॉस्केटबाल एसोसिएशन की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में सर्वसम्मति से डा. नवजोत सिंह दहिया को जिला बास्केटबाल एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किया गया है। एसपी पीएस भंडाल की पोस्टिग अमृतसर में होने की वजह से प्रधान पदक खाली पड़ा हुआ था। महासचिव की जिम्मेवारी पीएस निझर व कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी डा. आरएस बल को सौंपी गई है। चयनित प्रधान डा. नवजोत सिंह दहिया ने कहा कि खेल को बुलंदियों तक पहुंचाना लक्ष्य रहेगा। कोविड-19 वायरस की गंभीरता कम होते ही जिला व राज्य स्तरीय बॉस्केटबाल टूर्नामेंट करवाएं जाएंगे। स्टेडियम को बेहतर बनाने के लिए सरकार के समक्ष मांग रखेंगे। इस अवसर पर पूर्व डीजीपी एसआरएस गिल ने चयनित प्रधान डा. दहिया व टीम को बधाई भेजी। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक गगनेश कुमार, विपन कुमार, कनवरजीत सिंह, ऋषिपाल सिंह, सुरिदर सिंह, अमनदीप सिंह, डा. राजीव सूद, डा. गगनदीप, डा. भूपिदर सिंह, सुखप्रीत सिंह भाटिया, राजकरण सिंह मरवाहा, हैप्पी संधू उपस्थित थे।

loksabha election banner

वहीं, शिरोमणि अकाली दल (बादल) के हरियावल दस्ते स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन आफ इंडिया दोआबा जोन के प्रधान अमृतपाल सिंह डल्ली व साथियों ने भूपिदर सिंह खालसा को दिल्ली इकाई का सीनियर उपप्रधान बनने पर सम्मानित किया। भूपिदर सिंह खालसा चार दशकों से पार्टी की सेवा करने वाले स्व. इन्द्रपाल सिंह खालसा के बेटे हैं। इस मौके पर एसओआई दोआबा जोन के उपप्रधान मंदीप सिंह, डा. सतबीर सिंह सान, एडवोकेट कमलप्रीत सिंह, राजिदर सिंह, अर्शदीप सिंह मौजूद थे। वहीं मेडिकल एसोसिएशन सदस्यों ने स्थानीय रेस्टोरेंट में एक मीटिग का आयोजन किया। इस दौरान सर्वसम्मति से दीपक सोनी को एसोसिएशन का प्रधान, मंजीत सिंह को उपप्रधान, राजीव सरीन को महासचिव, ओंकार सिंह को कैशियर व करन अग्रवाल को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया। इस मौके पर अशोक सरीन, कैलाश चंद्र, बडवाल मेडिकल स्टोर, हरविदर सिंह, डॉ. वशिष्ट भनोट, राहुल शर्मा, कुनाल भल्ला, सरबजीत सिंह शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.