Punjab News: जालंधर में पुलिस के नाके हुए गायब, आटो चालकों की चल रही मनमानी; अवैध पार्किंग भी जस की तस

नो आटो जोन घोषित करने के बाद ट्रैफिक समस्या काफी हद तक हल हो गई थी जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने दावा किया था इस सड़क की दूसरी बड़ी समस्या अवैध पार्किंग को भी जल्द खत्म करवाया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने बाकायदा सर्वे भी किया था।