Punjab News: जालंधर में पुलिस के नाके हुए गायब, आटो चालकों की चल रही मनमानी; अवैध पार्किंग भी जस की तस
नो आटो जोन घोषित करने के बाद ट्रैफिक समस्या काफी हद तक हल हो गई थी जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने दावा किया था इस सड़क की दूसरी बड़ी समस्या अवैध पार्किंग को भी जल्द खत्म करवाया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने बाकायदा सर्वे भी किया था।
जालंधर, जागरण संवाददाता। पुलिस जनता को सुविधा देने के लिए कई वादे करती है, कई बार कुछ पूरे भी होते हैं लेकिन चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली कहावत पुलिस वालों के लिए ठीक बैठती है। कंपनी बाग चौक से लेकर ज्योति चौक तक बना नो आटो जोन अब फिर से आटो जोन बनने लगा है। कारण यह है कि नो आटो जोन घोषित करने के बाद पुलिस ने श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक), दिलकुशा मार्केट, भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) बस्ती अड्डा के पास स्थायी पुलिस नाके लगा दिए थे ताकि कोई आटो चालक अंदर न आ सके।
वहीं इस रूट में आने वाले आटो चालकों के चालान भी काटे जा रहे थे लेकिन पुलिस ने थोड़ी सी तेजी दिखाई लेकिन अब सुस्त हो गई है। यहां पर लगने वाले पुलिस के नाके गायब हैं, आटो चालकों को अंदर आने से रोकने वाला कोई नहीं है। वहीं अंदर आए आटो चालकों के चालान भी नहीं काटे जा रहे हैं जिससे चालकों के मन का डर भी खत्म हो गया है। कंपनी बाग चौक, दिलकुशां मार्केट, ज्योति चौक तथा सिविल अस्पताल व बस्ती अड्डा पर आटो चालकों का जमावड़ा होना शुरू हो गया है। इस वजह से इस रोड पर फिर से जाम की वही पुरानी स्थिति बहाल होने लगी है और आटो चालकों की मनमानी भी शुरु हो गई है।
अवैध पार्किंग भी जस की तस
नो आटो जोन घोषित करने के बाद ट्रैफिक समस्या काफी हद तक हल हो गई थी जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने दावा किया था इस सड़क की दूसरी बड़ी समस्या अवैध पार्किंग को भी जल्द खत्म करवाया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने बाकायदा सर्वे भी किया था और नगर निगम के तालमेल कर समस्या खत्म करने की बात कही थी। नो आटो जोन को पूरी तरह से लागू करवा पाने में विफल रही ट्रैफिक पुलिस अभी तक अवैध पार्किंग भी नहीं रोक पाई है। नो आटो जोन खत्म होने के बाद अवैध पार्किंग की समस्या और भी ज्यादा गंभीर हो गई है।
यू टर्न पर भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
नो आटो जोन और अवैध पार्किंग के साथ साथ पुलिस ने ज्योति चौक के पास होने वाले यू टर्न को भी नहीं बंद करवा पाई है। एक गाड़ी जब यू टर्न लेती है तो वहां पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग जाती हैं। एक तो आटो वालों की परेशानी, दूसरा अवैध पार्किंग और तीसरे यू टर्न की वजह से इस रोड पर यातायात जाम की समस्या और बढ़ जाती है।
एडीसीपी ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह ने कहा कि नो आटो जोन को कायम रखने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसके लिए कोई लापरवाही नहीं बर्दाश्त होगी। नाके लग रहे हैं लेकिन यदि वहां पर फिर से आटो वाले आने लगे हैं तो जांच की जाएगी कि लापरवाही किस तरह से हो रही है। अभी हाल ही में थोड़ी नफरी की कमी जरूर है लेकिन लोगों की सुविधा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वहीं अवैध पार्किंग को खत्म करवाने के लिए नगर निगम से तालमेल किया जा रहा है और यू टर्न को बंद करवाने के लिए कुछ सामान चाहिए जो विभाग से मांगा गया है। उसके आते ही यू टर्न भी बंद करवा दिया जाएगा।