जागरण संवाददाता, जालंधर : सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज में इंपल्स 2019 इंटर स्कूल प्रतियोगिता हुई। इसमें शहर के 45 स्कूलों के करीब 500 छात्राओं ने समूह गान, फोक सिंगिंग, रंगोली, वाद विवाद, पोस्टर मेकिग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का आगाज पंजाब जागृति मंच प्रधान दीपक बाली, यूथ सर्विसेज विभाग गुरदासपुर के सहायक डायरेक्टर रवि दारा, सेंट सोल्जर ग्रुप के एमडी एसआर शर्मा ने किया। निर्णायक की भूमिका प्रीत कमल, भूपेंद्र सिंह, मनवीर सिंह, नक्श चितवानी, साइना, रश्मि अग्रवाल ने निभाई। प्रो-चेयरमैन प्रिस चोपड़ा विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे, जिनका स्वागत प्रिसिपल मनगिदर सिंह ने किया। प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्रॉफी डिप्स सुरानुस्सी ने जीती।
रिजल्ट
पोएम रेसिटेशन: सेंट सोल्जर स्कूल फगवाड़ा फर्स्ट, धर्मपाल स्कूल सेकेंड।
ग्रुप सिंगिंग: एलजीएन डीएवी, गुरुकुल स्कूल फर्स्ट, देव राज गर्ल्स और सेंट सोल्जर मान सिंह नगर सेकेंड।
फोक सिंगिंग: सेंट सोल्जर मान नगर फर्स्ट, डिप्स सुरानुस्सी व सेंट सोल्जर आरईसी ब्रांच सेकेंड, कैंट बोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल व गुरुकुल थर्ड।
रंगोली: एलजीएन डीएवी फर्स्ट, शिवालिक मॉडल और सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सेकेंड, एसआरएमस व एफसीएस आदर्श थर्ड।
पोस्टर मेकिग: सुरानुस्सी फर्स्ट, एलजेएन डीएवी सेकेंड व सेंट सोल्जर मान नगर थर्ड।
बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट: सेंट सोल्जर मान नगर फर्स्ट, दर्शन अकादमी सेकेंड, लाला नारायण थर्ड।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप