Move to Jagran APP

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रव्यापी सुझावों के अनुरूप सुधार कार्य जारी

सामाजिक सुरक्षा व श्रमिको की भलाई को समर्पित धनवंतरि मोबाइल ऐप के लोकार्पण से पहले ईएसआइसी के डायरेक्टर जनरल राज कुमार व संध्या शुक्ला (वित्तायुक्त) ने पूर्व राष्ट्रव्यापी संगठन लघु उद्योग भारती के सुझावों को ध्यानपूर्वक सुनकर उनकी सार्थकता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Dec 2018 01:35 AM (IST)Updated: Mon, 17 Dec 2018 01:35 AM (IST)
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रव्यापी सुझावों के अनुरूप सुधार कार्य जारी
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रव्यापी सुझावों के अनुरूप सुधार कार्य जारी

जागरण संवाददाता, जालंधर : सामाजिक सुरक्षा व श्रमिको की भलाई को समर्पित धनवंतरि मोबाइल ऐप के लोकार्पण से पहले ईएसआइसी के डायरेक्टर जनरल राज कुमार व संध्या शुक्ला (वित्तायुक्त) ने पूर्व राष्ट्रव्यापी संगठन लघु उद्योग भारती के सुझावों को ध्यानपूर्वक सुनकर उनकी सार्थकता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए।

loksabha election banner

यह जानकारी देते हुए लघु उद्योग भारती के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद धूमल बताया कि रोजगार-दाता द्वारा सुझाए गए, उस क्षेत्र के निजी प्रैक्टिस करने वाले आइएमपी (बीमा चिकित्सक) के साथ ईएसआईसी अनुबंध करेगी। यह मोबाइल ऐप उस डॉक्टर (कम से कम एमबीबीएस) के स्मार्टफोन पर अपलोड किया जाएगा, जो आईपी (ईएसआइ बीमित व्यक्ति ) का उपचार तथा औषधि उस को रोजगार-प्रदाता द्वारा दिए गए हैल्थ पासबुक पर लिखेगा और अपने स्मार्टफोन से फोटो खींच कर ऐप पर अपलोड करेगा।

केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा श्रमिकों की भलाई व सामाजिक सुरक्षा के केंद्र सरकार द्वारा संशोधित आईएमपी मॉड्यूल धनवंतरि मोबाइल ऐप की कार्यविधि सबंधी कार्यशाला सबंधी जानकारी देते हुए लघु उद्योग भारती पंजाब के अध्यक्ष एडवोकेट अर¨वद धूमल ने बताया कि इस योजना के संशोधित प्रारूप के प्रति जानकारी देने के लिए विभाग द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन मिनी कमेटी हॉल, ईएसआइसी मुख्यालय, नई दिल्ली में किया गया। इस दौरान धनवंतरि मोबाइल ऐप की कार्यपद्धति, उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी व इससे श्रमिको को होने वाले लाभ की भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर ईएसआईसी के सदस्य दिनेश लाकड़ा, अतिरिक्त निर्देशक रवि चंद्रन, डीएमसी (धनवंतरि) डॉ. अभिमन्यु पांडा, अनिल शर्मा (अध्यक्ष, डेरा बस्सी), सुरेश गुप्ता, एनपी कौशिक (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एलयूबी हिमाचल), कश्मीर ¨सह ठाकुर ( संयोजक ईएसआइसी व पीएफ सेल, बद्दी), राकेश अग्रवाल (उपाध्यक्ष चंडीगढ़), अमित अग्रवाल (दिल्ली) व अन्य उद्यमियों ने सक्रियता से भाग लिया। इस दौरान उक्त योजना के लाभ व कर्मचारियों को पेश आने वाली समस्याओं के समाधान सबंधी विस्तृत चर्चा की।

इस बैठक में क्षेत्रानुसार चिकित्सा सबंधी सुधारों, चिकित्सकों व आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया ताकि मोबाइल एप की इस नई प्रक्रिया का उचित सदुपयोग व सरलीकरण के चलते इसके तहत कवर किए गए श्रमिकों को यथाशीघ्र समुचित लाभ मिल सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.