Move to Jagran APP

जालंधर के डीसी की एनएचएआई अधिकारियों को दो टूक, धन्नोवाली रेलवे क्रासिंग व दकोहा अंडरपाथ के निर्माण में लाएं तेजी

जालंधर में रेलवे क्रासिंग व अंडरपाथ के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए डीसी घनश्याम थोरी ने एनएचएआइ के साथ मीटिंग की। डीसी ने रेलवे और लोक निर्माण विभाग को संयुक्त तौर पर सर्वे करने के लिए कहा।

By Vinay KumarEdited By: Published: Wed, 18 May 2022 02:50 PM (IST)Updated: Wed, 18 May 2022 02:50 PM (IST)
जालंधर के डीसी की एनएचएआई अधिकारियों को दो टूक, धन्नोवाली रेलवे क्रासिंग व दकोहा अंडरपाथ के निर्माण में लाएं तेजी
जालंधर में डीसी ने एनएचएआइ के साथ मीटिंग की।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जिले में चल रहे रेलवे क्रासिंग व अंडरपाथ के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए डीसी घनश्याम थोरी ने बुधवार को नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के साथ मीटिंग की। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न प्रोजेक्ट के संबंध में समय सीमा का खास तौर पर ध्यान रखते हुए  सभी कार्य निर्धारित समय पर ही पूरे करने की हिदायत दी। डीसी ने रेलवे और लोक निर्माण विभाग को संयुक्त तौर पर सर्वे करने के लिए भी कहा, ताकि धन्नोवाली रेलवे क्रासिंग पर सीमित ऊचाई वाले लिमिटेड हाईट सबवे (सबवे) के निर्माण की संभावनाओं का पता लगाया जा सके।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से इस प्रोजेक्ट की लागत 4,61,19000 के करीब आने का अनुमान लगाया गया है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को कोस्ट शेयरिंग के आधार पर पूरा करने के लिए कहा। जिसमें प्रोजेक्ट की लागत का 50 प्रतिशत राज्य सरकार की तरफ से दिया जाएगा। डीसी ने लोक निर्माण को इस मामले संबंधी वित्तीय वचनवद्धता के लिए सरकार को भेजने से पहले रेलवे के सहयोग के साथ सर्वे करने के लिए कहा। काबिले जिक्र हो कि धन्नोवाली रेलवे क्रासिंग पर आवाजाई 1.15 लाख से पार कर चुकी है। जिस वजह से ये प्रोजेक्ट जरूरी और समय पर पूरा किया जाना चाहिए। 

यह भी पढ़ें-  खटकड़कलां संग्रहालय की गैलरी में घुसते ही होता है 'बम धमाका'; यहीं रखी है शहीद-ए-आजम भगत सिंह की हैट और बूट

डीसी ने दकोहा रेलवे क्रासिंग और वाहन अंडरपास के निर्माण की प्रगिता का जायजा भी लिया और एनएचआई के अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट की रफ्तार तेज करने के निर्देश दिए। एनएचएआई अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि फरवरी 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान ही उनहोंने टांडा रोड रेलवे क्रासिंग के प्रस्तावित अंडर ब्रिज की प्रगति का भी जायजा लिया और कहा कि समय पर रेलवे के उच्च अधिकारियों के पास इस मुद्दे को उठाएं।

यह भी पढ़ें- Chandigarh Farmers Protest: किसानों का अब चंडीगढ़ में दिल्‍ली जैसा मोर्चा, सीएम से वार्ता थोड़ी देर, पंजाब भवन पहुंचे भगवंत मान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.