Move to Jagran APP

निगम के पार्को में मंडरा रहा डेंगू का खतरा

दूसरों को नसीहत खुद मियां फजीहत कहावत नगर निगम पर बिल्कुल सटीक बैठती है। नगर निगम व सेहत विभाग की टीमें में डेंगू को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। सेहत विभाग ने अपने कार्यालय व कहां अस्पतालों की जांच की परंतु नगर निगम में किसी की नजर नहीं पड़ी। नगर निगम के पार्कों में जमा पानी डेंगू को खुला न्योता दे रहा है। शहर की शोभा बढ़ाने के लिए बनाएं गए चौराहों पर लगे फुव्वारे डेंगू के लारवा को पनपने का पूरा मौका दे रहे हैं। नगर निगम व सेहत विभाग की टीमों ने पार्कों की त

By Edited By: Published: Sun, 09 Sep 2018 01:12 AM (IST)Updated: Sun, 09 Sep 2018 01:14 AM (IST)
निगम के पार्को में मंडरा रहा डेंगू का खतरा
निगम के पार्को में मंडरा रहा डेंगू का खतरा
जागरण संवाददाता, जालंधर शहरवासियों को नसीहत देने वाला नगर निगम खुद अपनी सलाह पर अमल करता नहीं करता। निगम व सेहत विभाग की टीमें डेंगू को लेकर लोगों में जागरूकता फैला रही हैं पर नगर निगम के अधीन पार्को पर किसी की नजर नहीं पड़ी। इन पार्को में जमा पानी डेंगू को खुला न्योता दे रहा है। चौराहों पर लगे फव्वारे डेंगू के लारवा को पनपने का पूरा मौका दे रहे हैं। नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार के बाहर लगे फव्वारे में पिछले बार डेंगू का लारवा मिला था। इसके अलावा शहर के तीन मुख्य चौकों में भी डेंगू मिलने के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया था। वहीं एडीसी ने हाल में ही डेंगू का लारवा मिलने पर चालान काटने की मुहिम तेज करने के आदेश जारी किए हैं। सवाल यह है निगम के पार्को में डेंगू का लारवा मिलने पर चालान कौन काटेगा। इस संबंध में बात करने पर नगर निगम के हेल्थ अफसर डॉक्टर श्री कृष्ण ने मामले को गंभीरता से लेने की बात कही। इस संबंध में कड़ा संज्ञान लेते हुए मुलाजिमों को पार्को में जांच के लिए भेजा जाएगा। वहां खड़े में पानी में काला तेल डलवाया जाएगा ताकि लारवा पनप न पाएं। ---- नगर निगम की डेंगू से लड़ने की तैयारी फॉगिंग करने वाली छोटी मशीनें : 30 200 लीटर वाली मशीनें : 6 60 लीटर वाली मशीनें : 5 20 सेनटेरी इंस्पेक्टर लगाएं गए हैं डेंगू मुहिम में 135 चालान काटे जा चुके हैं डेंगू का लारवा मिलने पर ---- जिले में मरीजों की संख्या 32 पहुंची जिला एपीडिमोलॉजिस्ट डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि हाल में डेंगू के सात नए मरीज सामने से आने मरीजों की संख्या 32 तक पहुंच गई है। नए मरीज गुलाब देवी रोड, कबीर नगर व करतारपुर में रिपोर्ट हुए हैं। उन्होंने कहा कि निगम के पार्को में साफ पानी खड़ा होने के मामले को गंभीरता से लिया जाएगा । टीमों को सर्वे के लिए भेजा जाएगा और कीटनाशक का छिड़काव करवाया जाएगा। ---- एडीसी (विकास) ज¨तदर जोरवाल का कहना है कि लोगों को डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी। नगर निगम व सेहत विभाग को घरों में लारवा मिलने पर चालान काटने की मुहिम तेज करने की हिदायतें दी है। निगम के पार्को में डेंगू का लारवा मिलने पर संबंधित अधिकारी से भी जवाबतलबी होगी। ---- डेंगू के मरीज साल मरीज मौतें 2012 30 09 2013 112 25 2014 42 08 2015 1047 28 2016 580 15 2017 455 00 2018 32 00 ------------

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.