Move to Jagran APP

सरकारी व निजी अस्पतालों में गिरा प्रसव का ग्राफ

कोरोना वायरस की दहशत का असर सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में होने वाले प्रसव पर भी पड़ा है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 12:39 AM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 12:39 AM (IST)
सरकारी व निजी अस्पतालों में गिरा प्रसव का ग्राफ
सरकारी व निजी अस्पतालों में गिरा प्रसव का ग्राफ

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोरोना वायरस की दहशत का असर सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में होने वाले प्रसव पर भी पड़ा है। पिछले माह के मुकाबले इस माह नॉर्मल व सिजेरियन प्रसव के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि महिला रोग माहिर इसे कुदरती बात बताती है।

prime article banner

कोरोना वायरस की दहशत के चलते सिविल अस्पताल आईसोलेशन वार्ड में तबदील कर दिया गया है। वहीं, जच्चा बच्चा सेंटर की सेवाएं अलग इमारत में पहले की तरह चल रही है। इसके बावजूद अस्पताल में होने वाले प्रसव का ग्राफ गिर गया है।

फोगसी की प्रधान डॉ. सुरजीत कौर का कहना है कि इन दिनों निजी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की ओर से जांच करवाने के मामले काफी कम हो गए है। इन दिनों प्रसव भी कम हुए है। जिले में औसतन 1000 से 1400 के करीब डिलीवरी होती है। गर्भवतियों के होने वाले प्रसव में से 25 से 30 फीसद सिजेरियन दर दर्ज की गई है।

----

सरकारी अस्पताल में प्रसव

माह नार्मल सिजेरियन कुल

फरवरी 369 178 547

मार्च 301 162 463

निजी अस्पताल

फरवरी 971 359 1330

मार्च 847 313 1160


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.