Move to Jagran APP

युवाओं की बेरुखी से जिले में सिर्फ 57.56 फीसद हुआ मतदान

जिला परिषद व ब्लॉक समितियों के लिए जिले भर में युवा मतदाताओं ने काफी बेरुखी दिखाई। शायद यही कारण था कि जिले में सिर्फ 57.56 फीसद ही मतदान हो सका।

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 01:37 AM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 01:37 AM (IST)
युवाओं की बेरुखी से जिले में सिर्फ 57.56 फीसद हुआ मतदान
युवाओं की बेरुखी से जिले में सिर्फ 57.56 फीसद हुआ मतदान

जागरण संवाददाता, जालंधर : जिला परिषद व ब्लॉक समितियों के लिए जिले भर में युवा मतदाताओं ने काफी बेरुखी दिखाई। शायद यही कारण था कि जिले में सिर्फ 57.56 फीसद ही मतदान हो सका। महिलाओं व बुर्जुगों ने इस मतदान में काफी उत्साह दिखाया। मतदान सुबह धीमी गति से शुरू हुआ, लेकिन सूरज चढ़ने के साथ-साथ मतदाताओं में उत्साह दिखाई दिया। पहले दो घंटे में सिर्फ 10 प्रतिशत ही मतदान हो सका था। पूर्वाहन लगभग 11 बजे तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लग गई थीं। दो घंटे तक मतदान ने जोर पकड़ा। दोपहर बाद फिर मतदान केंद्रों पर सन्नाटा परसने लगा था। आदमपुर के कुछ बूथ तो दोपहर एक बजे के बाद ही खाली हो गए थे, जबकि दोपहर दो बजे के बाद जिले के अधिकांश स्थानों पर मतदाताओं की संख्या लगातार कम होती रही, तीन बजे तक काफी बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। आखिरी घंटे में भी काफी कम मतदान हुआ। डीसी और एसएसपी ने किशनगढ़ और काहनपुर में स्थित मॉडल पो¨लग बूथ का दौरा किया। यहां पर पो¨लग स्टाफ से लेकर सुरक्षा ड्यूटी पर सिर्फ महिला मुलाजिमों को ही तैनात किया गया था। कुल 10 बूथों की कमान पूरी तरह महिलाओं के हाथ में थी। ये अनूठा प्रयोग काफी सफल रहा। महिलाओं की ड्यूटी वाले बूथों पर बेहद शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। डीसी ने इन बूथों पर तैनात महिला मुलाजिमों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि ये कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। महिलाओं का भी आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस मौके पर एडीसी ज¨तदर जोरवाल, एसडीएम परमवीर ¨सह, जिला गाइडेंस कांउसलर सुरजीत लाल आदि मौजूद रहे। कैंपस एम्बेसडर भी रहे मोर्चे पर तैनात

loksabha election banner

पांच मतदान केंद्रों पर इस बार मतदाता सूची में संशोधन के लिए बनाए गए कॉलेज, स्कूल कैंपस एम्बेंसडर (स्वीप) (छात्र-छात्राओं) की भी ड्यूटी लगाई गई थी। कैंपस एम्बेसडर मतदान के दौरान बुजुर्ग, दिव्यांग व असहायों को मतदान कराने में सहायता कर रहे थे। उन्हें सहारा देकर पो¨लग बूथ पर पहुंचा रहे थे। चुनाव ड्यूटी देने वालों के लिए आज अवकाश

जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव के बाद वीरवार को सरकारी दफ्तर खुलेंगे। चुनाव ड्यूटी में शामिल रहे मतदानकर्मियों के लिए वीरवार को अवकाश रहेगा, लेकिन जो लोग चुनाव ड्यूटी में शामिल नहीं रहे हैं, उनके लिए वीरवार को वर्किग डे होगा, उन्हें सरकारी ड्यूटी पर हर हाल में उपस्थित रहना होगा। यह जानकारी एडीसी (डी) ज¨तदर जोरवाल ने दी। पहली बार बने वोटरों ने डाला वोट

चुनाव में हालांकि युवाओं की संख्या काफी कम रही, फिर भी कुछ ऐसे वोटर देखने को मिले, जिन्होंने पहली बार मतदाता बनकर जिला परिषद व ब्लॉक समिति के लिए मतदान किया। तलहन रोड पर बने बूथ पर वोट डालने पहुंची गांव पूरणपुर निवासी हरमनजीत कौर का कहना था। उन्हें काफी अच्छा लग रहा है कि अपना प्रत्याशी चुनने का मौका उन्हें मिला है। पहली बार वे किसी चुनाव में वोटर के रूप में हिस्सा ले रही हैं। एक रिकार्ड ये भी

पिछले नौै माह में ये रिकार्ड तीसरा मौका था, जब चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई ¨हसक घटना सामने नहीं आई। इससे पहले निकाय व शाहकोट विधानसभा के उपचुनाव में भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ था। डिप्टी कमिश्नर व¨रदर कुमार शर्मा व एसएसपी ग्रामीण नवजोत ¨सह माहल ने इस सफलता के लिए चुनाव में जुटे पुलिस व सिविल प्रशासन के सभी अधिकारियों, मुलाजिमों व मतदाताओं के साथ सभी राजनीतिक दल के नेताओं का धन्यवाद किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.