Move to Jagran APP

एनबीएस गुरुकुल के डायरेक्टर के बेटे दक्ष ने जिले में किया टॉप, एनटीएसई में हासिल किए 186 अंक Jalandhar News

पंजाब के 46563 में से 192 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। इनमें जरनल कैटेगरी के 98 शामिल हैं। इनमें से जालंधर के 18 विद्यार्थी शामिल हैं।

By Sat PaulEdited By: Published: Tue, 18 Feb 2020 10:07 AM (IST)Updated: Tue, 18 Feb 2020 10:07 AM (IST)
एनबीएस गुरुकुल के डायरेक्टर के बेटे दक्ष ने जिले में किया टॉप, एनटीएसई में हासिल किए 186 अंक Jalandhar News
एनबीएस गुरुकुल के डायरेक्टर के बेटे दक्ष ने जिले में किया टॉप, एनटीएसई में हासिल किए 186 अंक Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई) का परिणाम सोमवार देर शाम जारी किया गया। इसमें एनबीएस गुरुकुल के डायरेक्टर प्रो. आदर्श भट्टी और साइंस टीचर वंदना भट्टी के बेटे दक्ष भट्टी ने जिले में पहला और राज्य में छठा स्थान हासिल किया है।

loksabha election banner

नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में दक्ष ने 200 से 186 अंक हासिल किए। इसी तरह डीसी आॅफिस में जिला सिस्टम मैनेजर (पीएलआरएस) अरुण गुप्ता और पंजाब लैंड रिकॉर्ड सोसायटी की जिला सिस्टम मैनेजर रिंपल गुप्ता के बेटे मृदुल गुप्ता ने 185 अंक लेकर जिले से दूसरा और राज्य से नौवां स्थान हासिल किया है। यह परीक्षा दो वर्गो मानसिक क्षमता (एमएटी) और शैक्षिक योग्यता टेस्ट (एसएटी) पर आधारित होती है। पंजाब के 46563 में से 192 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। इनमें जरनल कैटेगरी के 98 शामिल हैं। इनमें से जालंधर के 18 विद्यार्थी शामिल हैं। खास बात ये है कि सरकारी स्कूल का महज एक छात्र ये परीक्षा पास कर पाया।

वैज्ञानिक बनना चाहता है दक्ष

अपनी सफलता से खुश दक्ष ने कहा कि वह वैज्ञानिक बनना चाहता है। उसने बताया कि परीक्षा की तैयारी में माता-पिता का साथ तो साथ मिला ही साथ ही उसके अंकल कुल¨वदर सिंह गाखल ने उसे बेहतर टिप्स दिए थे। इनके अलावा साइंस में बल¨वदर सिंह और ज्योति नारंग से भी सहयोग मिला। तैयारी के लिए उसने टाइम टेबल बना रखा था।

अमनदीप कौर को किया सम्मानित

सफलता हिम्मत, मेहनत और लगन से ही मिलती है। किस्मत भी साथ देती है लेकिन यह तीनों चीजें ना हों तो किस्मत भी रूठी रहती है। यह बातें पंजाब सिविल सर्विसिज (ज्यूडिशियल) की परीक्षा पास करने वाली अमृतसर निवासी अमनदीप कौर राठौर ने कहीं। जिसे जिला अटॉरनी सतपाल, पार्षद जगदीश समराय और सारी प्रॉसीक्यूशन ब्रांच ने सोमवार को सम्मानित किया। अमनदीप कौर जालंधर में सहायक जिला अटॉरनी के पद पर तैनात थी। अमनदीप कौर ने बताया कि उनको जालंधर में आए तीन महीने हो गए हैं। सरकारी नौकरी के साथ पढ़ाई बेहद मुश्किल काम था, सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक काम रहता था। उनकी मुश्किल को आसान बनाया उनके साथी स्टाफ ने, जिनका बहुत सहयोग मिला। स्टाफ के सदस्य जानते थे कि वह पीसीएस की तैयारी कर रही है और उनको काम के चलते मुश्किल आ रही है तो सभी उनके काम को बांटा और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अमनदीप कौर ने बताया कि उनके पिता बलदेव सिंह जो रिटायर आर्मी मैन हैं और माता सिमरजीत कौर उनकी प्रेरणा हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.