Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर जालंधर में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र का पुतला फूंका, नारेबाजी

    By Vinay kumarEdited By:
    Updated: Thu, 11 Feb 2021 01:58 PM (IST)

    पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने जालंधर में सभी विधानसभा हलकों में विधायकों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रद ...और पढ़ें

    Hero Image
    जालंधर में तेल की कीमतों को लेकर प्रदर्शन करते हुए विधायक बावा हैनरी व अन्य कार्यकर्ता।

    जालंधर, जेएनएन। जालंधर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस के राज्य स्तरीय घटनाओं के तहत जालंधर के सभी विधानसभा हलकों में विधायकों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के तहत विधायक सुशील रिंकू ने 120 फुट रोड पर बाबू जगजीवन राम चौक, विधायक बावा हेनरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दोआबा चौक और विधायक राजेंद्र बेरी और जिला कांग्रेस ने संयुक्त रूप से तहसील कांप्लेक्स के बाहर केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर रोष जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायकों ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें आसमान छू रही थी तब भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों के रेट काफी कम थे लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें कम है लेकिन देश में पेट्रोल और डीजल के रेट कांग्रेस सरकार के समय से करीब डेढ़ गुना ज्यादा हो चुके हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि डीजल की कीमतों से किसान-ट्रांसपोर्टर बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं और इसका असर सभी प्रोडक्ट की कीमतों में वृद्धि के रूप में सामने आ रहा है।

    पूरे पंजाब में कांग्रेस का प्रदर्शन

    बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने पंजाब के सभी शहरों में प्रदर्शन कर रही है। अमृतसर के कचहरी चौक में बड़ी संख्या में एकत्र होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शन का नेतृत्व डा. राजकुमार वेरका ने कीया। पटियाला व लुधियाना में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है।