Move to Jagran APP

पंजाब में पोल खोल आंदोलन चलाएगी BSP, 14 मार्च को बेगमपुरा पातशाही बनाओ रैली

पंजाब प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि बसपा की तरफ से 14 मार्च को राज्य स्तरीय विशाल रैली बेगमपुरा पातशाही बनाओ की जाएगी। उन्होंने कहा कि समूची लीडरशिप की ड्यूटी पूरे पंजाब में संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए लगाई गई है।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Tue, 23 Feb 2021 05:36 PM (IST)Updated: Tue, 23 Feb 2021 05:36 PM (IST)
पंजाब में पोल खोल आंदोलन चलाएगी BSP, 14 मार्च को बेगमपुरा पातशाही बनाओ रैली
जालंधर में बीएसपी की राज्य स्तरीय बैठक में उपस्थित नेता। (जागरण)

जालंधर, जेएनएन। पंजाब में कांग्रेस व अकाली दल ने पंजाब की जवानी, पानी, धरती, हवा पानी, सेहत, शिक्षा एवं रोजगार को लूट लिया है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) इसे लेकर पूरे पंजाब में पोल खोल आंदोलन चलाएगी। यह घोषणा बसपा पंजाब, चंडीगढ़ एवं हरियाणा के इंचार्ज रणधीर सिंह बेनीवाल ने मंगलवार को जालंधर में पार्टी की राज्य स्तरीय बैठक के दौरान की। इस मौके पर विपुल कुमार भी उनके साथ थे।

prime article banner

बैठक की अध्यक्षता पंजाब प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने की। विपुल कुमार ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस एवं अकाली दल ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू न कर पिछड़े वर्ग के हक को छीन लिया है। पंजाब प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि बसपा की तरफ से 14 मार्च को राज्य स्तरीय विशाल रैली बेगमपुरा पातशाही बनाओ की जाएगी। उन्होंने कहा कि समूची लीडरशिप की ड्यूटी पूरे पंजाब में संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए लगाई गई है। गुरलाल सैला को पंजाब का राज्य महासचिव नियुक्त किया गया है। इस मौके पर पंजाब भर में बूथ कमेटियां बनाने का कार्य शुरू करने की भी घोषणा की गई है।

इस मौके पर राज्य उपप्रधान हरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, चमकौर सिंह, बलदेव मेहरा, बलविंदर कुमार, गुरलाल सैला, परमजीत मल, अजीत सिंह, मनजीत सिंह, रविंदर सिंह, एडवोकेट रणजीत कुमार, लाल सिंह, जोगा सिंह, रमेश कौल, स्वर्ण सिंह, डॉक्टर सुखबीर सिंह, पीडी शांत, एडवोकेट विजय बद्दन, डॉक्टर जसप्रीत सिंह, हंसराज, जेपी भगत, तीरथ राजपुरा, संतराम, प्रवीण बंगा, जगदीश शेरपुरी, डॉ. महेंद्र पाल, लालचंद, इंजीनियर महेंद्र, विजय यादव, अमृतपाल, सुखदेव सिंह, रामपाल, बलविंदर, मनिंदर समेत भारी संख्या में बसपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK