Move to Jagran APP

सउदी अरब में फंसे भारतीयों की घर वापसी करवाएगी भाजपा

'बीते छह माह से सउदी अरब में फंसे भारतीयों की घर वापसी के लिए भाजपा पूरी जी-जान लगा देगी।'

By JagranEdited By: Published: Sat, 08 Dec 2018 06:37 PM (IST)Updated: Sat, 08 Dec 2018 06:37 PM (IST)
सउदी अरब में फंसे भारतीयों की घर वापसी करवाएगी भाजपा
सउदी अरब में फंसे भारतीयों की घर वापसी करवाएगी भाजपा

जागरण संवाददाता, जालंधर : 'बीते छह माह से सउदी अरब में फंसे भारतीयों की घर वापसी के लिए भाजपा पूरी जी-जान लगा देगी।' यह बातें शनिवार को होशियारपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, ऊना, हिमाचल, कपूरथला के आए परिजनों से मुलाकात के बाद प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश राठौर ने कही।

loksabha election banner

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में शुक्रवार को भाजपा नेता राजेश सरीन हिक्की के नेतृत्व 48 पीड़ित परिवार राठौर से मिले। परिजनों की आंखों में आंसू देख राठौर भी भावुक दिखे। उन्होंने सभी को सही सलामत भारत लाने के लिए पूरी जान लगाने की बात कही। साथ ही इस मामले में सुषमा स्वराज से बात करने का वादा भी किया।

पीड़ित परिवारों का कहना था कि उनके बच्चे जेएंडपी कंपनी सउदी अरब के रयाद, जंबो, जद्दा, कसीन शहरों में अलग-अलग कैंपों में बंद हैं और जिल्लत भरी ¨जदगी जीने को मजबूर हैं। कई बच्चे तो बीमारियों से भी लड़ रहे हैं। राकेश राठौर ने तुरंत यह मामला भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी ¨सह व राज्यसभा सांसद व पंजाब भाजपा प्रधान श्वेत मालिक के ध्यान में लाकर पीड़ित परिवारों को विश्वास दिलाया कि हर हाल में सभी बच्चों को भारत वापिस लाया जाएगा।

इस मौके पर होशियारपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना के लोगों ने राठौर से मुलाकात की। इस अवसर पर जसपाल दुग्गल, धर्मवीर (गोराया), परमजीत कौर (होशियारपुर), बलजीत कौर (जालंधर), बल¨वदर ¨सह (फगवाड़ा), बलवंत ¨सह (होशियारपुर), जसवंत कटारिया (नवांशहर), दोष मोहमद (उना), मनप्रीत (बंगा), जसवीर (फिल्लौर), वीर कौर, मंदीप कौर (ढिल्लवां कपूरथला), मंजीत कौर (ढड्ढा फगवाड़ा), हरदीप ¨सह (नकोदर), बल¨वदर ¨सह (उच्चा ¨पड फगवाड़ा), रंजीत ¨सह (करतारपुर), दलबीर ¨सह (सुलतानपुर), बल¨जदर (नूरपुर), कमल भट्टी, कमलजीत कौर, सुनील बंसल, सुखदेव ¨सह (गढ़शंकर), हरप्रीत ¨सह (लुधियाना) जसवंत कौर, सु¨रदर ¨सह, सु¨रदर कुमार, मंडल युवा मोर्चा प्रधान गौरव राय आदि भारी संख्या मे पीड़ितों परिवारों के सदस्य मौजूद थे।

---------

मकसूदां के पीड़ित परिवार भंडारी से मिले

इसी तरह मकसूदां के कुछ पीड़ित परिवार पूर्व विधायक कृष्ण देव भंडारी से भी मिले, उन्होंने कहा कि इस मामले को वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना तक लेकर जाएंगे ताकि पीड़ित परिवार के फंसे परिजनों को जल्दी वापस बुलाया जा सके ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.