Move to Jagran APP

कंपनी बाग पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का धरना, बोले- राजा सो रहा है, जालंधर रो रहा है

कंपनी बाग चौक पर दो घंटे के धरने में भाजपा नेताओं ने मेयर राजा पर जमकर भड़ास निकाली। धरने में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।

By Edited By: Published: Wed, 04 Sep 2019 11:04 PM (IST)Updated: Thu, 05 Sep 2019 10:36 AM (IST)
कंपनी बाग पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का धरना, बोले- राजा सो रहा है, जालंधर रो रहा है
कंपनी बाग पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का धरना, बोले- राजा सो रहा है, जालंधर रो रहा है

जालंधर, जेएनएन। जिला भाजपा ने शहर में विकास कार्य न होने को लेकर कंपनी बाग चौक में नगर निगम की एंट्री के सामने मेयर जगदीश राजा का पुतला फूंका। करीब डेढ़ घंटे तक धरने पर रहे भाजपाइयों ने मेयर के खिलाफ जमकर भड़ास निकली। भाजपा नेताओं ने स्लोगन उठा रखे थे कि राजा सो रहा है, जालंधर रो रहा है।

loksabha election banner

जालंधर के कंपनी बाग चौक के बाहर मेयर की कारगुजारी के विरोध में धरना देते हुए शहर के वरिष्ट भाजपा नेता मनोरंजन कालिया, पूर्व मेयर सुनील ज्योति, मोहिंदर भगत व अन्य।

धरने को सीनियर भाजपा नेताओं मनोरंजन कालिया, केडी भंडारी, पूर्व मेयर सुनील ज्योति, जिला भाजपा प्रधान रमन पब्बी, भाजपा पार्षद दल के डिप्टी लीडर सुशील शर्मा, विनोद शर्मा, सुभाष सूद और मनीष विज ने संबोधित किया। जिला प्रधान रमन पब्बी ने कहा कि शहर में कूड़े की लिफ्टिंग ठीक से नहीं हो रही। टूटी सड़कें हादसे का कारण बन रही हैं। सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल हो चुका है। उन्होंने कहा कि मेयर और नगर निगम कमिश्नर गहरी नींद सोये हुए हैं और लोगों को परेशानियों झेलनी पड़ रही हैं।

पब्बी ने कहा कि  नगर निगम की बदहाली को देखते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह मेयर से इस्तीफा लेकर किसी और पार्षद को जिम्मेवारी सौंपें। कमिश्नर का भी तबादला किया जाए। भाजपा उपप्रधान मोहिंदर भगत ने कहा कि जालंधर कैंट हल्के के विधायक परगट सिंह और कांग्रेसी पार्षदों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। मेयर के लिए इससे बड़ी नाकामी क्या हो सकती है।

पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया ने कहा कि नगर निगम की कार्यप्रणाली के कारण आज सारा शहर चारों तरफ बिखरे सीवरेज के पानी का दंश झेल रहा है और बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। पूर्व विधायक केडी भंडारी ने कहा कि प्रसिद्ध सिद्ध बाबा सोढल मेले को कुछ ही दिन शेष बचे हैं लेकिन निगम प्रशासन ने अभी तक मेला क्षेत्र में विकास शुरू नहीं करवाया है। मेले में देश और विश्व से श्रद्धालुओं का आना होता है।

धरने के लिए भाजपा ने की बिजली चोरी, पावरकॉम ने रिपोर्ट मांगी

कंपनी बाग में धरने के लिए भाजपा के बिजली चोरी करने से विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा के धरने में लगाए गए साउंड सिस्टम और पंखों को चलाने के लिए पावरकॉम की बिजली सप्लाई लाइन में कुंडी डाल कर काम चलाया। भाजपा सिद्धांतवादी पार्टी मानी जाती है लेकिन बिजली चोरी करके विवादों में आ गई है। इस घटना के बाद पावरकॉम अफसर भी एक्टिव हो गए हैं। हालांकि पावरकॉम को शिकायत का इंतजार है। विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर हरजिंदर सिंह बांसल ने कहा कि वह एसडीओ और जेई को भेज कर जांच करवाएंगे। धरने के दौरान कितना लोड इस्तेमाल हुआ और कितनी बिजली खर्च हुई। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई तय होगी।

राजा बोलते बहुत थे, काम जीरो : सुनील ज्योति

पूर्व मेयर सुनील ज्योति ने कहा कि मेयर जगदीश राजा नेता विपक्ष के रूप में खूब बोलते थे लेकिन अब उन्हें समझ आ गया कि कहने और करने में क्या अंतर है। उन्होंने कहा कि अब तक तो सिर्फ चलते प्रोजेक्ट ही बंद किए हैं। ऐसा ही रहा तो स्मार्ट सिटी का काम भी ठप करवा देंगे। मेयर सड़क, सीवरेज, कूड़ा लिफ्टिंग, स्ट्रीट लाइट्स हर मामले में फेल साबित हुए हैं।

धरने में यह रहे मौजूद

धरने में भाजयुमो प्रधान संजीव शर्मा मनी, हरविंदर सिंह गोरा, सोनू दिनकर, अमित भाटिया, अमरजीत सिंह राही, कुंवर सूद, जैनुल अंसारी, बहन शाहिना परवीन, अनु शर्मा, परवीन शर्मा, किशन लाल शर्मा, भगवंत प्रभाकर, वनीत धीर, अश्विनी गर्ग, गुरमीत चौहान, दविंदर कालिया, अमित संधा, ऊषा महंत, पार्षद रितेश निहंग, वरेश मिंटू, शैली खन्ना, प्रभ दयाल, बलजीत सिंह प्रिंस, रंजीत आर्य, डॉ पवन वशिष्ठ, राजिंदर शर्मा, डॉक्टर विनीत शर्मा, अजय चोपड़ा, ललित यादव बब्बू, राजेश जैन, नरेश अरोड़ा, कुलजीत ¨सह हैप्पी, सुरेंद्र मोहन पाठक, नवीन सोनी, अजमेर सिंह बादल, हितेश स्याल, दिनेश शर्मा, पंकज सारंगल, राहुल चोपड़ा, अरुण मल्होत्रा, जय कल्याण, दिनेश मल्होत्रा, नरेश वालिया, सोनू सहोता, हरदीप सिंह सोनू, मयंक व्यास मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.