Move to Jagran APP

पंजाब पुलिस को भाया सोशल मीडिया ट्रेंड, 'बिनोद' सिखाएगा ट्रैफिक नियम, कोरोना से करेगा सावधान

सोशल मीडिया पर नजर डालेंगे तो हर तरफ एक ही नाम छाया हुआ है- बिनोद। अब यही बिनोद पंजाब पुलिस को भा गया जो लोगों को ट्रैफिक नियम सिखाएगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 13 Aug 2020 10:51 AM (IST)Updated: Thu, 13 Aug 2020 10:51 AM (IST)
पंजाब पुलिस को भाया सोशल मीडिया ट्रेंड, 'बिनोद' सिखाएगा ट्रैफिक नियम, कोरोना से करेगा सावधान
पंजाब पुलिस को भाया सोशल मीडिया ट्रेंड, 'बिनोद' सिखाएगा ट्रैफिक नियम, कोरोना से करेगा सावधान

जालंधर [मनीष शर्मा]। इन दिनों आप सोशल मीडिया पर नजर डालेंगे तो हर तरफ एक ही नाम छाया हुआ है- 'बिनोद'। इसे हैशटैग बनाकर लोग जोक्स, वीडियो व कई तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं। फेसबुक, ट्वविटरसे लेकर इंस्टाग्राम तक 'बिनोद' की धूम है। हर कोई यह जानने का इच्छुक है कि आखिर यह 'बिनोद' है कौन? इस ट्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर लाखों कमेंट हो रहे हैं और तरह-तरह की पोस्टें शेयर हो रही हैं।

loksabha election banner

पंजाब पुलिस को भी सोशल मीडिया का यह ट्रेंड भा गया है। पुलिस ने लोगों को यह तो नहीं बताया कि जिस 'बिनोद' को वो ढूंढ़ रहे हैं, वो कौन है, लेकिन इसी बहाने लोगों को ट्रैफिक नियम और कोरोना से जुड़ी सावधानी बरतने की सलाह दे दी। 'बिनोद' की स्पेलिंग को एब्रिवेशन में बदलते हुए पंजाब पुलिस ने इसका मतलब बताया है। इस पोस्ट को अलग-अलग जिले व शहरों की पुलिस के फेसबुक व ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

पंजाब पुलिस ने यह बताया बिनोद का मतलब

  • B- Buckle up the seat belt before driving (ड्राइविंग से पहले सीट बेल्ट लगाएं।)
  • I- Informed Police About Any Suspicious Activity (किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचना दें।)
  • N- Never Dunk And Drive (कभी शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।)
  • O- Obe Kovid Guidelines (Follow Corona Guidelines.) (कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें।)
  • D-Dial 112 For Any Police Help (पुलिस सहायता के लिए 112 नंबर डायल करें।)

एसबीआइ, पेटीएम व मुंबई पुलिस भी कर चुकी हैं इस्तेमाल

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने ट्वीट किया 'अगर सब 'बिनोद' की तरह व्यवहार करें तो उनके साथ कम फ्रॉड होंगे। बिनोद सोशल मीडिया पर अपना नाम शेयर करता है, अपनी बैंक डिटेल्स नहीं।' पेटीएम ने तो गब्बर नामक एक यूजर के बिनोद नाम रखने की चुनौती देने पर अपने ट्विटर हैंडल का नाम बिनोद कर लिया। मुंबई पुलिस ने भी ऑनलाइन सेफ्टी के बारे में जागरूक करने के लिए बिनोद नाम से ट्वीट करते हुए लिखा 'डियर बिनोद, हमें उम्मीद है कि आपका नाम आपका पासवर्ड नहीं होगा, यह बहुत वायरल हो गया है, इसे बदल लें।' नागपुर सिटी पुलिस ने भी बिनोद नाम से सेफ्टी फस्र्ट हैशटेग से लिखा 'डियर बिनोद, हम जानते हैं कि आप वायरल हो गए हो, लेकिन आपकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है, कोरोना आपसे ज्यादा मशहूर है, इसलिए घर पर रहें, सुरक्षित रहें।'

कौन है बिनोद, कैसे आया चर्चा में

'बिनोद' हैशटैग के अचानक सोशल मीडिया ट्रेंड बनने के पीछे कारण यह है कि बिनोद ठारू नामक एक शख्स यूट्यूब वीडियोज के कमेंट सेक्शन में जाकर सिर्फ अपना नाम यानी 'बिनोद' लिखता है। 'स्ले प्वाइंट' नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले अभ्युदय व गौतमी ने इसे देखा। खास बात यह थी कि कमेंट सेक्शन में बिनोद नाम को सात लाइक भी मिले थे। उन्होंने एक वीडियो बनाया, जिसमें बताया कि ज्यादातर भारतीय कमेंट बॉक्स में अनाप-शनाप ही लिखते हैं। उन्होंने इसमें बिनोद ठारू का उदाहरण दिया। इस पर लोगों ने बिनोद को हैशटैग बनाकर उसकी खिंचाई शुरू कर दी। इसके बाद लोग धड़ाधड़ इस हैशटैग का इस्तेमाल कर जोक्स व मीम्स शेयर करने लगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.