Move to Jagran APP

सुखबीर ने रखा भोगपुर मिल के विस्तार का नींवपत्थर

भोगपुर : सहकारी चीनी मिल भोगपुर के नवीनीकरण को बड़ा करने का नींवपत्थर डिप्टी सीएम सुखबीर बाद

By Edited By: Published: Fri, 16 Dec 2016 09:38 PM (IST)Updated: Fri, 16 Dec 2016 09:38 PM (IST)
सुखबीर ने रखा भोगपुर मिल के विस्तार का नींवपत्थर

भोगपुर : सहकारी चीनी मिल भोगपुर के नवीनीकरण को बड़ा करने का नींवपत्थर डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने शुक्रवार को रखा। भोगपुर मिल में हलका विधायक पवन टीनू की अगुवाई में करवाए गए समागम में बोलते हुए विधायक टीनू ने कहा कि सीएम प्रकाश सिंह बादल ने हमेशा किसानों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया है। इसकी बदौलत भोगपुर मिल को बड़ा करने के लिए ग्रांट मंजूर होकर आ गई है।

loksabha election banner

डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब में विकास की आंधी चल रही है और दोबारा सरकार बनने पर भी विकास कार्य ऐसे ही युद्धस्तर पर चलते रहेंगे। मंच संचालन की भूमिका हरबोलिंदर सिंह बोलीना ने निभाई। इस अवसर पर डीसी केके यादव, एसएसपी देहाती हरमोहन सिंह, ट्रांसपोर्ट मंत्री अजीत सिंह कोहाड़, करतारपुर से शिअद प्रत्याशी सेठ सतपाल मल्ल, टांडा से अकाली प्रत्याशी अरविंदर सिंह रसूलपुर, पूर्व मंत्री बीबी जगीर कौर, दोआबा यूथ प्रधान सरबजोत सिंह साबी, जतिंदर सिंह लाली बाजवा, सुखवीर सिंह वाहला, जत्थेदार बंता सिंह बुंट्टर, डायरेक्टरों में जनरल मैनेजर भूपिंदर सिंह गिल, चेयरमैन हरदीप सिंह ढिल्लों, हरबोलिंदर सिंह बोलीना, अमनदीप सिंह, स्वर्ण सिंह खरल कलां, राजकुमार राजा प्रधान नगर कौंसिल भोगपुर, चेयरमैन सुरजीत सिंह गाखल, चेयरमैन जगमेल सिंह ढिल्लों, भाजपा केसीनियर नेता सुशील प्रभाकर, इंद्रजीत मेहता, हरीश चावला, हरीदेव मेहता, जीवन बुंट्टर, परमिंदर सिंह करवल, जसदयाल सिंह जस्स, हरविंदरजीत सिंह सिद्धू, सुखजीत सिंह सैनी (सभी पार्षद), बीबी विद्वंत कौर, सुखविंदर सिंह धामी, जसप्रीत सिंह टांडी, जत्थेदार सुच्चा सिंह सुदाणा, सरपंच परमजीत पचरंगा व मेजर सिंह चेयरमैन ब्लाक सम्मति आदमपुर, सुरजीत सिंह गाखल बिल्ला बड़चूही, बीबी बख्शीश कौर चेयरमैन ब्लाक सम्मति भोगपुर, अवतार सिंह लड़ोई, गुरचरन दास कोटली उप चेयरमैन ब्लाक सम्मति, अमरजीत सिंह किंगरा, जत्थेदार सरूप सिंह पतियाल बीबी लखविंदर कौर माधोपुर ब्लाक सम्मति सदस्य, जसप्रीत सिंह जैपा सरपंच नंगल खुर्द, नंबरदार सरबजीत सिंह लड़ोई, ओंकार सिंह सम्राट, न¨रदर निंदी बहिराम के अलावा इलाके भर के किसान व अकाली नेता मौजूद थे।

त न मिनट में समाप्त हुआ उद्घाटन समारोह

सहकारी चीनी मिल भोगपुर के मुख्य प्रबंधक भूपिंदर सिंह गिल व मिल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मिल के नवीनीकरण संबंधी डिप्टी सीएम सुखबीर बादल के आने के चलते बड़े स्तर पर शानदार प्रबंध किए गए थे। लेकिन डिप्टी सीएम सुखबीर बादल द्वारा समागम को सिर्फ तीन मिनट में ही समाप्त कर दिया। उन्होंने केवल 40 सेकेंड में ही अपना भाषण समाप्त कर दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.