Move to Jagran APP

कालोनी से शुरू कर पूरे शहर में चलाई सेवा मुहिम

कोरोना के कारण लगाए गए क‌र्फ्यू व लाकडाउन के दिनों में दिहाड़ी मजदूरों को रोटी के लाले पड़ गए थे।

By JagranEdited By: Published: Mon, 05 Oct 2020 07:28 AM (IST)Updated: Mon, 05 Oct 2020 07:28 AM (IST)
कालोनी से शुरू कर पूरे शहर में चलाई सेवा मुहिम
कालोनी से शुरू कर पूरे शहर में चलाई सेवा मुहिम

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोरोना के कारण लगाए गए क‌र्फ्यू व लाकडाउन के दिनों में दिहाड़ी मजदूरों को रोटी के लाले पड़ गए थे। ऊपर से संक्रमण से खुद को बचाने के लिए लोग घरों की दहलीज पार करने से भी कतराने लगे थे। ऐसे में जालंधर इलेक्ट्रानिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान व समाज सेवक बलजीत सिंह आहलुवालिया ने इन परिवारों की सेवा के लिए मुहिम शुरू की। अकेले खाना तैयार करवाकर जरूरतमंदों तक पहुंचाना आसान न था। इसके लिए सबसे पहले अपनी कालोनी गुरु गोबिद सिंह नगर के घरों में खाना तैयार करने की शुरुआत की। दोपहर के समय सभी घरों से खाना लेकर पैकेट तैयार कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाता रहा।

loksabha election banner

इसके अगले पड़ाव में अपनी पहचान के लोगों को से सपर्क कर विभिन्न इलाकों में ये मुहिम जारी रखी। धीरे-धीरे लगभग पूरे शहर के स्लम इलाकों में जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जाने लगा। सड़कों पर नाके लगाकर खड़े पुलिस मुलाजिमों को भी उन दिनों खाने से लेकर पेयजल की दिक्कत हो रही थी, क्योंकि ढाबे भी बंद थे। ऐसे में उन्हें भी खाना-पानी मुहैया करवाया गया।

परिवार ने रोका नहीं, सहयोग किया

बलजीत बताते हैं कि कोरोना वायरस से बचने के उन दिनों लोग घर से बाहर निकलना भी खतरे से खाली नहीं समझते थे। इसके बावजूद उनके पारिवारिक सदस्यों ने उन्हें सेवा के लिए घर से बाहर जाने से कभी नहीं रोका। पत्नी कंवलदीप कौर, भाई संदीप कौर, भाई अमरदीप सिंह, पुत्र प्रभजोत सिंह, सर्वजीत सिंह व बेटी मेहरजोत कौर उन्हें खुद ही लोगों की सेवा के लिए प्रेरित करते रहे।

देसी नुस्खों से खुद को रखा सुरक्षित

बलजीत बताते हैं कि संक्रमण से अपनी रक्षा करने के लिए देसी नुस्खों को अपनाया। रोजाना सुबह योग के बाद काढ़ा पीना तथा दिन भर सात्विक भोजन ग्रहण करके खुद को संक्रमण से दूर रखा। सकारात्मक सोच व रसदार फलों का सेवन भी इसमें काफी सहायक रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.