Move to Jagran APP

Punjab BSP Candidate List: बहुजन समाज पार्टी ने घोषित किए 14 प्रत्याशी, देखें किसे कहां से मिली टिकट

Punjab Assembly Election 2022 अकाली दल के गठबंधन पार्टनर बसपा ने भी आखिरकार अपने 14 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। पंजाब की कुल 117 विधानसभा सीटों में बसपा के खाते में 20 सीटें आई हैं। यानी अभी 6 सीटों पर नामों की घोषणा बाकी है।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Thu, 20 Jan 2022 06:30 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 06:42 PM (IST)
Punjab BSP Candidate List: बहुजन समाज पार्टी ने घोषित किए 14 प्रत्याशी, देखें किसे कहां से मिली टिकट
बसपा ने अपने कोटे की 20 में 14 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं।

जासं, जालंधर। अकाली दल के बाद आखिरकार गठबंधन सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वीरवार शाम को बसपा पंजाब के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने इनकी सूची जारी की। गढ़ी खुद फगवाड़ा से उम्मीदवार हैं।  उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती एवं बसपा पंजाब के प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल के दिशा निर्देशों के मुताबिक उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

loksabha election banner

किसे कहां से मिली टिकट

1. फगवाड़ा से जसवीर सिंह गढ़ी

2. नवांशहर से डा. नछत्तर पाल

3. पायल से डा. जसप्रीत सिंह

4. भोआ से राकेश महाशा

5. पठानकोट से ज्योति भीम

6 .दीनानगर से कमलजीत चावला

7. कपूरथला से देवेंद्र सिंह ढेपई

8. जालंधर नार्थ से कुलदीप सिंह लुबाना

9. दसूहा से सुशील कुमार शर्मा

10. टांडा उड़मड़ से लखविंदर सिंह लक्खी

11. होशियारपुर से वरिंदर सिंह परहार

12. आनंदपुर साहब से नितिन नंदा

13. बस्सी पठाना से एडवोकेट शिव कुमार कल्याण

14. रायकोट से बलविंदर सिंह संधू

बसपा की तरफ से अकाली दल के साथ कोई चुनावी गठबंधन के तहत 20 सीटों के ऊपर उम्मीदवार खड़े किए जाने हैं 14 उम्मीदवार घोषित होने के बाद अब केवल 6 उम्मीदवार घोषित होने बाकी हैं।

हालांकि अन्य 6 सीटों पर भी बसपा के संभावित उम्मीदवार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अकाली दल की तरफ से भी अपनी प्रचार सामग्री में उन्हें उम्मीदवार बताया जा रहा है। बसपा पंजाब के प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा था कि किसी को भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया था बल्कि उन्हें हल्का प्रभारी बनाया गया था। उम्मीदवारों की अंतिम सूची पार्टी सुप्रीमो बहन कु. मायावती को घोषित करनी थी।

बता दें कि अकाली दल के साथ हुए गठबंधन के तहत बसपा को 20 सीटें मिली हैं। पंजाब में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 117 है। गठबंधन पार्टनर अकाली दल पहले ही 95 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुका है और दो सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित किए जाने बाकी है। बसपा ने भी आज 14 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.