Move to Jagran APP

जरा इन Photos को ध्यान से देखिए... यह मंगल ग्रह या चांद की सतह नहीं, आपका अपना शहर है...

टूटी सड़कों से उपजे आपके दर्द को बयां करने के लिए दैनिक जागरण ने शुरू की है यह अनूठी पहल ताकि आपकी जिंदगी में हाहाकार की गूंज सरकार तक पहुंच सके।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Sat, 05 Oct 2019 01:26 PM (IST)Updated: Sat, 05 Oct 2019 03:50 PM (IST)
जरा इन Photos को ध्यान से देखिए... यह मंगल ग्रह या चांद की सतह नहीं, आपका अपना शहर है...
जरा इन Photos को ध्यान से देखिए... यह मंगल ग्रह या चांद की सतह नहीं, आपका अपना शहर है...

जालंधर, जेएनएन। जी हां ये तस्वीरें चांद या मंगल की नहीं बल्कि जालंधर शहर की हैं। यहां की सड़कों का इतना बुरा हाल है कि चांद भी शरमा जाए। ये तस्वीरें हर पल आम आदमी का दर्द बयां करती हैं। यहां रोज आपकी जिंदगी हिचकोले खाती निकलती है। इनके कारण न जाने कितने लोग अपनों को खोकर जिंदगीभर का दर्द सह रहे हैं। अनगिनत घायल हो चुके हैं। महीना दर महीना साल दर साल बीतते जाते हैं और आपके जीवन में दुखभरे किस्से जुड़ते जाते हैं। आपके दर्द व जरूरत को बयां करने के लिए दैनिक जागरण ने शुरू की है यह अनूठी पहल। ताकि प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये से आपकी जिंदगी में हर रोज मचते हाहाकार की गूंज सरकार तक पहुंच सके।

loksabha election banner

जालंधर के गुरु नानक पुरा में सड़कों की हालत चांद की सतह जैसी हो गई है। यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं।

जालंधर कैंट में भी सड़कों पर हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं।

यह है शहर का व्यस्ततम बीएमसी चौक। यहां दो-तीन फीट के गड्ढे दिखना आम बात है।

यह सब इसलिए क्योंकि आपकी जरूरतों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने वाले आपके पार्षद, विधायक व प्रशासनिक अधिकारी तो अपनी एस्कॉर्ट गाड़ियों के काफिले के साथ दनदनाते हुए निकल जाते हैं। पीछे छोड़ जाते हैं दावों, वादों और झूठ का एक ऐसा भ्रमजाल जिसके हम आज भी भुगतभोगी हैं। ये तस्वीरें आपके शहर के चार विधानसभा क्षेत्रों की ही हैं, जिसने शहर को ‘चांद जितना खूबसूरत’ बना दिया। भम्रजाल की यही खूबसूरती अब जिंदगी पर भारी पड़ रही है।

नरिंदर सिनेमा के सामने की इस रोड पर भी चांद की सतह जैसे हालात हैं।

यह रास्ता डॉल्फिन होटल से जेल रोड की तरफ जाता है। इसका भी बुरा हाल है।

बस स्टैंड के आसपास भी बुरा हाल है। यहां से सर्विस लेन को जाती रोड पर गड्ढे ही गड्ढे हैं।

हमें भेजें तस्वीरें...

ऐसे रास्तों पर ढेरों चुनौतियों का सामना आप भी रोज करते होंगे। अपनी आपबीती या उन जगहों, जहां रोज आपकी जिंदगी लड़खड़ाती, तड़पती व हिचकोले खाती निकलती है, की तस्वीरें वॉट्सएप नंबर 98729-00163 पर भेज सकते हैं। आपकी इसी पीड़ा को हम आपके नाम व तस्वीर के साथ प्रकाशित करेंगे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.