Move to Jagran APP

मतदान में आशा बनेगी मतदाताओं की ढाल

चुनाव में मतदाताओं व चुनावी ड्यूटी करने वालों को कोरोना से बचाने के लिए चुनाव आयोग ने भी पुख्ता इंतजाम किए है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 02:01 AM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 02:01 AM (IST)
मतदान में आशा बनेगी मतदाताओं की ढाल
मतदान में आशा बनेगी मतदाताओं की ढाल

जगदीश कुमार, जालंधर : चुनाव में मतदाताओं व चुनावी ड्यूटी करने वालों को कोरोना से बचाने के लिए चुनाव आयोग ने भी पुख्ता इंतजाम किए है। इस बार मतदान केंद्रों पर आशा वर्कर मतदाताओं व ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की सुरक्षा की ढाल बनेगी। सेहत विभाग की तरफ से उनको ट्रेनिंग भी दी जा रही है। आशा वर्कर्स एंड फैसिलिटेटर्ज एसोसिएशन की प्रदेश महासचिव परमजीत कौर ने बताया कि मतदान के दौरान ड्यूटी करने का पहली बार मौका दिया जा रहा है। राज्य में 22 हजार के करीब आशा वर्कर है और चुनाव आयोग की नीतियों के अनुसार बीस हजार के करीब ड्यूटी देंगी। आशा वर्करों की कमी के चलते आंगनबाड़ी व पैरा मेडिकल स्टाफ भी सहयोग करेगा। आशा वर्कर को कोरोना से खुद की सुरक्षा के लिए पीपीई किट दी जाएगी। मतदान के दौरान वह पुलिस के सहयोग से मतदाताओं की शारीरिक दूरी बनाएंगी। इसके अलावा सैनिटाइज करेगी, मतदाता को मतदान करने के लिए एक गल्वज देगी। उसके बाद वापसी पर गल्वस को बायोमेडिकल वेस्ट में डालेगी। चुनावी ड्यूटी वालों को बूस्टर डोज का सुरक्षा कवच

loksabha election banner

चुनावी ड्यूटी करने वालों को कोरोना से बचाव के लिए चुनाव आयोग ने बूस्टर डोज का सुरक्षा कवच देना शुरू कर दिया है। आईडीएसपी के स्टेट नोडल अफसर डा. राजेश भास्कर ने बताया कि राज्य में मतदान के दौरान ड्यूटी करने के वाले 2.04 लाख कर्मचारियों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग के स्टाक में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज पड़ी है। पांच कंपनियां बूथों से उठाएंगी बायोमेडिकल वेस्ट

सेहत विभाग के डायरेक्टर डा. जीबी सिंह ने बताया कि मतदान के दौरान निकलने वाली बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को जिम्मेवारी सौंपी गई है। बूथों पर लाल व पीले रंग के 60-60 लीटर की क्षमता वाले कूड़ेदान रखेंगे जाएंगे। सेहत विभाग की टीमें बूथों से बायोमेडिकल वेस्ट जिले में बने सेंटरों तक पहुंचाएंगी। इसके बाद राज्य के संबंधित इलाके में बायोमेडिकल वेस्ट नष्ट करने वाली कंपनियां वहां से उठवाएंगी। इनमें अमृतसर एंवायरोकेयर सिस्टम अमृतसर, बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट पटानकोट, रेनबो एंवायरमेंटस मोहाली, मेडिकेयर एंवायरमेंटल मैनेजमेंट लुधियाना, मेड-वेस्ट सल्यूशंस मुक्तसर की गाड़ियां उठा कर ले जाएगी।

-------- प्रदेश के आंकड़ों पर एक नजर

पोलिग स्टेशन 14751

अर्बन 3045

देहात 11706

बूथ 24740

मतदाता 21275066

पुरुष 11187857

महिलाएं 10086514

थर्ड जेंडर 695

आशा वर्कर्स 22 हजार

------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.