VIDEO: भगोड़े अमृतपाल ने बनाई थी फायरिंग रेंज, युवाओं के जरिए दहशत फैलाने की थी तैयारी

Amritsar News भगोड़े अमृतपाल सिंह द्वारा अमृतसर जिले के गांव जल्लू खेड़ा के दरिया में बनाई गई फायरिंग रेंज में आनंदपुर खालसा फोर्स निशानेबाजी करती थी। अमृतपाल सेना से रिटायर दागी सैन्य कर्मियों की भर्ती अपनी फोर्स में करता था।