Move to Jagran APP

किसानों के समर्थन में राजनीतिक पार्टियों का हल्ला बोल, आप ने पीएपी चौक में किया प्रदर्शन

डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने कृषि विधेयक को पास करने के दौरान संसद में जो कुछ भी किया वह अशोभनीय है। धरने के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर शिव दयाल माली पहलवान करतार सिंह आत्मप्रकाश बबलू समेत अन्य वालंटियर भी उपस्थित थे।

By Edited By: Published: Sat, 26 Sep 2020 06:22 AM (IST)Updated: Sat, 26 Sep 2020 09:58 AM (IST)
किसानों के समर्थन में राजनीतिक पार्टियों का हल्ला बोल, आप ने पीएपी चौक में किया प्रदर्शन
डॉ. संजीव शर्मा ने कि केंद्र सरकार कारपोरेट सेक्टर को मुनाफा देने के लिए ऐसे विधेयक पास कर रही है।

जालंधर, जेएनएन। आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को किसानों के हक में केंद्र सरकार के खिलाफ पीएपी चौक में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर आप पंजाब के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार कारपोरेट सेक्टर को मुनाफा देने के लिए किसानों के खिलाफ ऐसे घातक विधेयक पास कर रही है। डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने कृषि विधेयक को पास करने के दौरान संसद में जो कुछ भी किया, वह अशोभनीय है। धरने के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर शिव दयाल माली, पहलवान करतार सिंह, आत्मप्रकाश बबलू समेत अन्य वालंटियर भी उपस्थित थे।

loksabha election banner

खांबरा में मुस्लिम भाईचारे ने निकाला रोष मार्च

जालंधर। कृषि विधेयक के खिलाफ खांबरा स्थित मस्जिद-ए-कुबा से शुक्रवार की नमाज के बाद रोष मार्च निकाला गया। प्रधान मजहर आलम के साथ मुस्लिम भाईचारे के सदस्यों ने जालंधर-नकोदर हाईवे पर जाम लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान विधेयक को वापस लेने की मांग की गई। इस मौके पर शहजाद सलमानी, नदीम सलमानी, अलाउद्दीन चांद, कयूम ठेकेदार, फैजान, अब्दुल मन्नान, फुरकान, लियाकत हुसैन भी मौजूद थे।

बसपा ने रोष मार्च निकाल पुतला फूंका

जालंधरबहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कृषि विधेयकों के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। बसपा प्रदेश महासचिव बलविंदर कुमार की अगुआई में केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया। इस मौके पर पठानकोट रोड स्थित अड्डा नूरपुर-बुलंदपुर से लेकर लम्मा ¨पड चौक और फिर पठानकोट बाईपास चौक तक रोष मार्च निकाला। बसपा प्रदेश महासचिव बलविंदर कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के कृषि विधेयक से खेतीबाड़ी तबाह हो जाएगी।

इस मौके पर बसपा के सीनियर नेता कूड़ा राम, हलका करतारपुर प्रधान शादी लाल बल्लां, शिंदा फौजी, अमरजीत नंगल, कमलदीप रल्ल, बिहारी लाल, चमन लाल घोड़ावाही, जसपाल कुक्कू, लक्की अटवाल, विजय नुस्सी, विशाल नुस्सी, शाम कटारिया, राजकुमार राणा, जस्सी ताजपुर, हरचरन, अशोक कुमार, जत्थेदार सुरजीत सिंह, लाडी सत्तोवाली, सोहन कुराला, सुरजीत शकरपुर, मलकीत मुमंदपुर, आनंद रल्ल, सतपाल बद्धन, सतपाल मकसूदां, नरिंदर बिल्ला, मदन बिल्ला, जसपाल, कस्तूरी कलेर आदि भी मौजूद थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.