Move to Jagran APP

जालंधर में 94.25 फीसद बच्चों ने पी पोलियोरोधी बूंदें, 14130 बच्चे नहीं हो पाए कवर

सेहत विभाग की टीमों ने पल्स पोलियो मुहिम के तहत 76582 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाई। इसके साथ ही जालंधर में सेहत विभाग की ओर से तीन दिन में 94.25 फीसद बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाने का लक्ष्य पूरा भी किया गया।

By Rohit KumarEdited By: Published: Wed, 03 Feb 2021 06:29 AM (IST)Updated: Wed, 03 Feb 2021 06:29 AM (IST)
जालंधर में 94.25 फीसद बच्चों ने पी पोलियोरोधी बूंदें, 14130 बच्चे नहीं हो पाए कवर
सेहत विभाग की टीमों ने पल्स पोलियो मुहिम के तहत 76,582 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाई।

जालंधर, जेएनएन। सेहत विभाग की टीमों ने पल्स पोलियो मुहिम के तीसरे दिन घर- घर दस्तक देकर 0 से 5 साल तक के 76,582 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाई। इसके साथ ही जालंधर में सेहत विभाग की ओर से तीन दिन में 94.25 फीसद बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाने का लक्ष्य पूरा भी किया गया।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें -  जालंधर-अमृतसर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक व कार में टक्कर, ब्यास से लुधियाना जा रहा दंपती घायल

सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने बताया कि मंगलवार को 2200 टीमों ने 226956 घरों में दस्तक देकर 59683 बच्चों को पोलियो रोधी बूंदे पिलाई। इनमें शहरी आबादी के 27720 व देहात के 31963 घर शामिल है।

यह भी पढ़ें -  आम आदमी पार्टी ने कहा- बजट जालंधर के चमड़ा उद्योग के लिए विनाशकारी, राहत पैकेज ना देना निंदनीय

तीन दिन में कुल 231742 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाई गई। 245872 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का लख्य रखा गया था। 14130 बच्चे कवर नहीं हो पाए।

यह भी पढ़ें -  पंजाबी कामेडियन गुरप्रीत घुग्गी का किसानों के हाईवे जाम को समर्थन, बोले- अन्नदाता की तकलीफ सुने सरकार

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.