Move to Jagran APP

आस्ट्रेलिया से अमृतसर पहुंची फ्लाइट, जालंधर के 15 लोगों को शहर के अलग-अलग होटलों में किया क्वारंटाइन

जालंधर के 15 यात्रियों को पनबस के माध्यम से कपूरथला रोड स्थित मेरिटोरियस स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में आधी रात के बाद पहुंचाया गया।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Sun, 24 May 2020 10:11 AM (IST)Updated: Sun, 24 May 2020 10:11 AM (IST)
आस्ट्रेलिया से अमृतसर पहुंची फ्लाइट, जालंधर के 15 लोगों को शहर के अलग-अलग होटलों में किया क्वारंटाइन
आस्ट्रेलिया से अमृतसर पहुंची फ्लाइट, जालंधर के 15 लोगों को शहर के अलग-अलग होटलों में किया क्वारंटाइन

जालंधर, जेएनएन। विदेशों से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए शुरू की गई अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों के तहत बीती रात अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची आस्ट्रेलिया की फ्लाइट से जालंधर जिले से संबंधित 15 यात्री पहुंचे। सभी यात्रियों का मेडिकल चैकअप करने के बाद उन्हें अपने-अपने जिलों को बसों के माध्यम से रवाना कर दिया गया। जालंधर के 15 यात्रियों को पनबस के माध्यम से कपूरथला रोड स्थित मेरिटोरियस स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में आधी रात के बाद पहुंचाया गया। यहां से विदेशी यात्रियों को उनकी तरफ से बुक करवाए होटलों के कमरों में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन रखने के लिए भेज दिया गया।

loksabha election banner

इन यात्रियों में विनोद कुमार जैन, पूजा जैन व अविनाश जैन निवासी आदर्श नगर, रछपाल कौर वडैरा निवासी बाग कर्मबख्श, रजनी वर्मा निवासी मंजीत नगर बस्ती शेख, राजिंदर कुमार निवासी न्यू सराभा नगर, नजदीक बाबा मोहन दास मंदिर, परमजीत सिंह निवासी कपूरथला सिधवां, परमजीत कौर निवासी किशनपुरा, हरजिंदर कौर निवासी लिंक कालोनी, देव सिंह व दलजीत कौर निवासी मोहल्ला विवेक नगर सोढल, बलवंत सिंह निवासी वसंत एवेन्यू, अभिनव कुकरेजा निवासी ग्रोवर कालोनी, दमनप्रीत संधू व सुलखन सिंह निवासी क्वार्टर नंबर चार, नजदीक पुलिस स्टेशन नई बारादरी शामिल हैं।

करीब 30 होटलों व अन्य स्थानों पर क्वारंटाइन की व्यवस्था 

जिला प्रशासन की ओर से जिले के करीब 30 होटलों व कुछेक अन्य स्थानों पर एनआरआई के क्वारंटाइन की व्यवस्था है। इस दौरान खान-पान सहित हर तरह का खर्च एनआरआई को खुद उठाना पड़ेगा। हालांकि पंजाब सरकार ने यह एलान किया है  कि जो एनआरआई अपना खर्च उठाने में समर्थ नहीं है, उनका सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।  

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.