Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस पर इन 115 शख्सियतों का होगा सम्मान

गणतंत्र दिवस पर अलग अलग कार्यो के लिए बढि़या प्रदर्शन करने वाली जिले का 115 शख्सियतों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Jan 2020 02:08 AM (IST)Updated: Sat, 25 Jan 2020 02:08 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर इन 115  शख्सियतों का होगा सम्मान
गणतंत्र दिवस पर इन 115 शख्सियतों का होगा सम्मान

जालंधर : गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह में अलग अलग कार्यो के लिए बढि़या प्रदर्शन करने वाली जिले का 115 शख्सियतों को सम्मानित किया गया। अलग-अलग कार्यों के लिए सम्मानित होने वालों में अमरजीत सिंह आनंद, अविनाश कुमार, लछमन सिंह, किसान सुखवंत सिंह, किसान गुरदेव सिंह, सुश्री काजल, परमजीत सिंह, अमरीक सिंह सरपंच, ले. जनरल जेएस ढिल्लों, प्रो. डॉ. अतिमा शर्मा, भूपिदर सिंह, विजय कुमार, बलविदर सिंह, सुनैना, योगेश्वर शामिल हैं।

loksabha election banner

इसके अलावा डॉ. मुकेश मित्तल, डॉ. एसएस कटारिया, कुलविदर कौर, साहिल खोसला, डॉ. रमन शर्मा, अंबिका कुमारी, अनिल कुमार काला, राजिदर कुमार, प्रिसिपल मिनी रूजम, मुस्कान सोनी, अंजू शर्मा, डॉ. सुरिदर कल्याण, डॉ. संजीव नावेल, दविदर सिंह, हरमिदर कौर, नई दुनिया वेलफेयर सोसायटी, दलविदर दयालपुरी, डॉ. सतिदर पवार, डॉ. अरुण वर्मा, डॉ. सतिदर सिंह, जग्गी, मोहिदर ठकराल, सच्चा सौदा चैरीटेबल वेलफेयर ट्रस्ट, एएसआई सुखदेव सिंह, एएसआई मंगत राय, कांस्टेबल वरिदर सिंह, डॉ. कुलदीप सिंह, गुरपाल सिंह, बलदेव सिंह, अंजू शर्मा को भी सम्मानित किया जाएगा।

वहीं, हरिदर सिंह, प्रो. माधवी सेठी, मनीष दुग्गल, हरजोत सिंह लक्की, कर्णबीर सिंह, डॉ. जसबीर कौर गिल, कैप्टन फुटबाल टीम (लड़कियां) वाइएफसी रुड़का कलां, परवीन कुमार, संधू राम बीपीईओ आदमपुर, बेस्ट बुद्धि ग्रुप (स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जेपी नगर), गुरमीत कौर, डॉ. दिनेश कुमार, सूरज कलेर, मंजीत सिंह ढल्ल, हेड मास्टर हरबिदर पाल, प्रिसिपल कुलदीप कौर, प्रिसिपल मनिदर कौर, बलजिदर सिंह, मायूरी धनराज इंटरनेशनल, डॉ. अंजना भाटिया, मोहित शर्मा, भवनिश, इशविदर सिंह, अशोक कुमार बसरा, बलजीत सिंह, चंद्र शेखर, वीरपाल शर्मा, मानसी मट्टू, गुरदयाल सिंह सैनी, सुभाष चंद्र, बलदेव सिंह पटवारी हलका लोहियां भी सम्मानित होंगे।

इसके अलावा तलविदर सिंह पटवारी, नीलम शूर सीडीपीओ लोहियां खास, वेद प्रकाश, मिशनरी आफ चैरिटी अहेड बाए सिस्टर, जसबीर सिंह संधू, सुखजिदर कौर, हरबंस कौर सरपंच, सुखविदर सिंह, अशोक कुमार सहोता, राज सिंह गिल, जगदीश कुमार, हैड कांस्टेबल सतबीर सिंह, सुरिदर सिंह, सिकंध्या देवी, रंजीत पाल, ललित कुमार, नितिन शर्मा, मेजर सिंह, कांस्टेबल गुरप्रीत कुमार, एएसआई परवीन, हैड कांस्टेबल हरविदर सिंह, कांस्टेबल मंजीत सिंह, कस्तूरी लाल, एनआरआई सुखविदर सिंह, एनआरआई गुरबचन सिंह, नरेश कुमार, डॉ. एसएस कैरों, सुरिदर कुमार, मनमीत दुग्गल, गुलजार चंद, कुलविदर पाल पटवारी, राजेश कुमार, बूटा सिंह, गुरजीत कौर, मुस्कान सोनी, बरजिदर सिंह, जगदीश डालिया, कर्नल मनमोहन सिंह व जतिदर कोहली को भी सम्मानित किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.