Move to Jagran APP

शौर्य गाथा 'चार साहिबजादे: द राइज ऑफ बंदा सिंह बहादुर' फ‍िल्म से होगा Jagran Film Festival का आगाज Jalandhar News

10वें जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) का आगाज शुक्रवार को शौर्य गाथा चार साहिबजादे द राइज ऑफ बंदा सिंह बहादुर एनीमेशन फिल्म से होगा।

By Sat PaulEdited By: Published: Fri, 13 Sep 2019 10:00 AM (IST)Updated: Fri, 13 Sep 2019 03:44 PM (IST)
शौर्य गाथा 'चार साहिबजादे: द राइज ऑफ बंदा सिंह बहादुर' फ‍िल्म से होगा Jagran Film Festival का आगाज Jalandhar News
शौर्य गाथा 'चार साहिबजादे: द राइज ऑफ बंदा सिंह बहादुर' फ‍िल्म से होगा Jagran Film Festival का आगाज Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में 13 से 15 सितंबर तक चलने वाले 10वें जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) का आगाज शुक्रवार को शौर्य गाथा 'चार साहिबजादे : द राइज ऑफ बंदा सिंह बहादुर' एनीमेशन फिल्म से शहीद उधम सिंह नगर स्थित केएल सहगल ऑडिटोरियम में होगा। फिल्म सिखों के गौरवमयी इतिहास की गौरव गाथा है। निर्देशक हैरी बावेजा ने पिछली फिल्म की तरह ही इसे एनीमेशन का फॉर्म दिया। बंदा सिंह की गौरव गाथा शौर्यपूर्ण है। यह फिल्म मनोरंजन से अधिक शिक्षित करती है। इस फिल्म से पहले निर्देशक हैरी बावेजा ने 'चार साहिबजादे' फिल्म बनाई थी। 'चार साहिबजादे: द राइज ऑफ बंदा सिंह बहादुर' उसकी अगली कड़ी है। फिल्म शाम 7:25 से दिखाई जाएगी।

loksabha election banner

फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन का दूसरा आकर्षण टीवीएफ सीरीज (कोटा फैक्ट्री) होगा। टीवीएफ सीरीज कोटा फैक्ट्री का निर्देशन राघव सुबू ने किया है। इसकी कहानी 17 वर्षीय युवा वैभव के आसपास घूमती है जो इटारसी से कोटा में आइआइटी दाखिले के लिए कोचिंग लेने आया है। कोटा कई कोचिंग सेंटरों का हब माना जाता है, जहां देश के विभिन्न हिस्सों से विद्यार्थी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए पहुंचते हैं। फिल्म रात 9:25 पर शुरू होगी।

स्पोर्ट्स नगरी जालंधर के दर्शक भारतीय हॉकी टीम के विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी संदीप सिंह पर बनी फिल्म सूरमा का लुत्फ फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को शाम 8 बजे से से उठा सकेंगे। प्रसिद्ध गायक दलजीत दोसांझ एवं तापसी पन्नू ने इस फिल्म में हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन के संघर्ष को बखूबी सिल्वर स्क्रीन पर निभाया है। 131 मिनट की इस फिल्म के डायरेक्टर शाद अली हैं और फिल्म को रजनीगंधा अचीवर्स फिल्म में शामिल किया गया है।

दूसरे दिन 14 सितंबर को कुल पांच फिल्में दिखाई जाएंगी। सुबह 11 बजे सबसे पहले मशहूर अदाकार कादर खान को श्रद्धांजलि देती फिल्म कुली नंबर वन दिखाई जाएगी। 1 बज कर 35 मिनट पर एक्टर एवं सुपरमॉडल इंद्र बवेजा दर्शकों के रूबरू होंगे। तीन बजे डायरेक्टर गौरव राणा की पंजाबी फिल्म 'रिहा' दिखाई जाएगी। 3:50 से डायरेक्टर गौरव राणा एवं रिहा की स्टार कास्ट प्रियंका भोले एवं पुनीत चन्ना दर्शकों के साथ पंजाबी फिल्म मेकिंग को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। शाम 5 बजे 84 मिनट लंबी हिंदी फिल्म चिंटू का बर्थडे का इंडिया प्रीमियर भी होगा। इस फिल्म के डायरेक्टर देवांशु सिंह एवं सत्यांशु सिंह हैं।  शाम 6:35 पर डायरेक्टर जुगल राजा की 77 मिनट की फिल्म बंकर दिखाई जाएगी। शाम आठ बजे पर रजनीगंधा अचीवर्स फिल्म सूरमा दिखाई जाएगी। 131 मिनट की इस फिल्म के डायरेक्टर शाद अली हैं।

फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन रविवार को जागरण शॉट्र्स सुबह 11:00 बजे से दिखाई जाएंगी, जिसमें आपके आ जाने से, द वॉल (दीवार) मिस्टर समबॉडी एवं आखिरी सलाम आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे। बाद दोपहर 2:15 पर डायरेक्टर राही अनिल बारवे एवं आदेश प्रसाद की तंबाद दिखाई जाएगी। 5:25 पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ताशकंद फाइल्स का प्रसारण होगा। रात 8:20 पर हरजीता के साथ फिल्म फेस्टिवल संपन्न होगा।

सिटी ऑफिस से प्राप्त करें पास

10वें जागरण फिल्म फेस्टिवल के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। शहीद उधम सिंह नगर स्थित केएल सहगल ऑडिटोरियम फिल्में दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दैनिक जागरण के सिटी ऑफिस 39 पुडा कंपलेक्स, सामने डीसी ऑफिस से पास प्राप्त किए जा सकते हैं। फिल्म फेस्टिवल के लिए अधिक जानकारी सिटी ऑफिस के फोन नंबर 01813067500 अथवा 0181 2230792 से लेकर 95 तक सुबह 11 से 12 तक ली जा सकती है। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.