Move to Jagran APP

डिग्री पाकर चहके एनआइटी के 1084 विद्यार्थी

डॉ. बीआर आंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में हुई 14वीं कनवोकेशन में 1084 छात्रों ने डिग्रियां हासिल की।

By JagranEdited By: Published: Sun, 07 Apr 2019 06:38 PM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2019 06:38 PM (IST)
डिग्री पाकर चहके एनआइटी के 1084 विद्यार्थी
डिग्री पाकर चहके एनआइटी के 1084 विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, जालंधर : डॉ. बीआर आंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में हुई 14वीं कनवोकेशन में 1084 छात्रों ने डिग्रियां हासिल की। इनमें 791 बीटेक, 173 एमटेक, 75 एमएससी, 31 पीएचडी, 14 एमबीए के छात्र थे। बीटेक इन्फार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी से शिवांकी गोयल को बैच 2014-18 में 9.44 सीजीपीए के साथ टॉप प्रदर्शन करने पर स्वर्ण पदक से नवाजा गया। उनके अलावा 26 छात्रों को बेहतर प्रदर्शन करने पर स्वर्ण पदक मिला। डायरेक्टर कम चेयरपसर्न बीओजी प्रो. ललित के अवस्थी ने मुख्य अतिथि नीति आयोग भारत के सदस्य प्रो. विनोद के पाल का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि ज्ञान सर्वोच्च शक्ति है। लेकिन बुनियादी ज्ञान का मात्र संचय सीमित व्यावहारिक उपयोग का है जब तक कि इसे नवाचारों में अनुवादित ना करें।

loksabha election banner

प्रो. ललित ने रिपोर्ट पेश कर संस्थान के योगदान के बारे में बताया। कहा कि संस्थान की फैकल्टी ने अंतर्राष्ट्रीय में 300 और राष्ट्रीय में 10 रिसर्च में भाग लिया है, जबकि 140 अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सम्मेलनों और 40 से अधिक सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें इसरो और एनआईटी के बीच स्पेस टेक्नोलॉजी इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना भी शामिल है। इस दिशा में पहला स्टार्ट अप टीबीआई से लिया गया है। छात्र प्रशांत सोनी और निखिल चौधरी द्वारा स्थापित एनआईटी ओवेटर्स पहला स्टार्टअप है। जो एनआईटी टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर में शुरू किया गया था। 17 जनवरी, 2019 को इसरो द्वारा वित्त पोषित अंतरिक्ष-प्रौद्योगिकी इंक्यूबेशन सेंटर (एस-टीआईसी) एनआईटी को इसरो के अध्यक्ष डॉ. के सिवन को समर्पित किया गया।

मौके पर एनआइटी के रजिस्ट्रार डॉ. एसके मिश्रा, एसोसिएट डीन डॉ. ए मुखोपाध्याय, स्टूडेंट वेलफेयर के डीन डॉ. एएल सांगल, रिसर्च एंड कंसल्टेंसी डीन डॉ. एसके सिन्हा, फेकल्टी वेलफेयर डॉ. आरके गर्ग, प्लानिग एंड डिवेल्पमेंट डीन डॉ. बीएस सैनी, एसोसिएट डीन डॉ. अनीश सचदेवा, डॉ. एन बासक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जीएस धालीवाल आदि थे। गेट 2019 में विद्यार्थियों के अच्छा प्रदर्शन

गेट-2019 जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों का अच्छा प्रदर्शन रहा है। जिनमें बॉयो टेक्नोलॉजी गेट एआईआर-02 में ध्रुव कुमार चौरसिया, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन गेट एआईआर-4 में चैतन्य कुमार शामिल हैं। संस्थान के 542 एलिजिबल छात्रों से 414 को 39.12 लाख रुपये के पैकेज मिल चुका है, जबकि 28 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें डबल जॉब करने का ऑफर मिला है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.