Move to Jagran APP

महिलाओं ने चौलांग टोल प्लाजा पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

चौलांग टोल प्लाजा पर कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ लगाए गए धरने के 154वें दिन राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 09 Mar 2021 05:55 AM (IST)Updated: Tue, 09 Mar 2021 05:55 AM (IST)
महिलाओं ने चौलांग टोल प्लाजा पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
महिलाओं ने चौलांग टोल प्लाजा पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : चौलांग टोल प्लाजा पर कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ लगाए गए धरने के 154वें दिन राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। धरने की अगुवाई करते हुए किसान महिलाओं ने केंद्र सरकार की ओर से जारी किसान विरोधी कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने कहा कि संघर्ष में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगी और इन कानूनों को रद करवाकर ही आंदोलन खत्म करेंगी। इस मौके बलजीत कौर, अवतार कौर, रुपिदर कौर, परमजीत कौर, सुखदेव कौर, हरजिदर कौर, कुलवंत कौर, सतवंत कौर, गुरमीत कौर, सिमर कौर, चरणजीत कौर, सुरिदर कौर, हरजीत कौर, स्वर्ण कौर, नीलम कौर, लाजवंत कौर, अमरजीत कौर, सुखदीप कौर, हरदीप कौर, राज रानी, कुलवंत कौर, प्रकाश कौर, सरबजीत कौर, कुलदीप कौर, रतन सिंह, बलकार सिंह, मास्टर दर्शन सिंह, हरभजन सिंह, रछपाल सिंह, प्रदीप सिंह, तरलोचन सिंह राही, दविदर सिंह मूनका, स्वरण सिंह, चन्नन सिंह, गुरविदर सिंह उपस्थित थे।

loksabha election banner

दिल्ली आंदोलन में मेडिकल सेवाओं के लिए टीम रवाना

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : टांडा से मेडिकल सेवाओं के लिए टीम दिल्ली किसान आंदोलन के लिए रवाना हुई है। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी की ओर से वेवज अस्पताल के सहयोग के साथ टीम को चौलांग टोल प्लाजा से दोआबा किसान कमेटी के प्रधान जंगवीर सिंह चौहान व सेवानिवृत्त चीफ केमिकल एग्जामिनर पंजाब केवल सिंह काजल ने रवाना की। टीम की अगुवाई कर रहे डा. लवप्रीत सिंह पाबला ने बताया कि जत्थेबंदियों की ओर से दिल्ली के बार्डर पर कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों के लिए मेडिकल सुविधाएं लगातार दी जाएंगी। इस मौके मास्टर अवतार सिंह, जगदीश खरल, इंदर कुमार साहनी, सुखचैन सिंह, सतनाम सिंह ढिल्लों, सुखदेव सिंह, गुलशन अरोड़ा, हरदीप सिंह, रतन सिंह, नरिदर अरोड़ा, डा. पियूष सूद उपस्थित थे।

फ्लैट आफिस के सामने धरना जारी

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि सुधार कानूनों को रद करवाने की मांग के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर मिनी सचिवालय के नजदीक और फ्लैट आफिस के सामने 117 दिन से धरना जारी है। धरने में शामिल किसानों का कहना है कि यह तीनों कृषि सुधार कानून किसानों के साथ-साथ आम जनता के लिए घातक हैं। इससे महंगाई काफी बढ़ जाएगी और देश पूंजीवादियों के हाथ चला जाएगा। आम आदमी के लिए जीना दुश्वार हो जाएगा। यह लड़ाई किसानों की ही नहीं, बल्कि हरेक वर्ग की है। इस मौके पर कमलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, गुरमीत सिंह, बलराज सिंह, मलकीत सिंह, रमेश चंद्र सिंह, गुरचरण सिंह मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.