Move to Jagran APP

कोरोना से सात और लोगों की मौत, 13 दिन में 105 तोड़ चुके दम

कोरोना के कारण मंगलवार को सात लोगों की मौत हो गई। राहत इस बात की रही कि पाजिटिव मामलों का आंकड़ा डेढ़ माह के बाद सौ से नीचे 89 आया है। चिता का विषय यह है कि मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता चला जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Apr 2021 07:23 PM (IST)Updated: Wed, 14 Apr 2021 06:14 AM (IST)
कोरोना से सात और लोगों की मौत,  13 दिन में 105 तोड़ चुके दम
कोरोना से सात और लोगों की मौत, 13 दिन में 105 तोड़ चुके दम

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : कोरोना के कारण मंगलवार को सात लोगों की मौत हो गई। राहत इस बात की रही कि पाजिटिव मामलों का आंकड़ा डेढ़ माह के बाद सौ से नीचे 89 आया है। चिता का विषय यह है कि मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता चला जा रहा है। अनलाक के बाद मौतें व मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लाकडाउन के दौरान पाजिटिव मामले तेजी से रिकवर हो रहे थे। 13 दिन में 105 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं और 1823 संक्रमित हुए हैं। इसका मुख्य कारण लोगों की लापरवाही है क्योंकि प्रशासन बार-बार गाइडलाइन का पालन करने के लिए चेता रहा है लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है।

loksabha election banner

वहीं जिले में अब तक 648 लोग दम तोड़ चुके हैं व पाजिटिव मामलों की संख्या 15451 हो गई है। सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह घोतड़ा ने बताया कि 1456 सैंपल लिए गए हैं जबकि 1117 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। नए केसों में शहर के 11 व 60 अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के हैं जबकि 18 दूसरे शहरों से हैं। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 4,11,864 सैंपल लिए गए हैं जिसमें 3,94,295 नेगेटिव आए हैं। 3741 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है व 202 सैंपल इनवैलेड हैं। अब कोरोना के 954 एक्टिव केस हैं। वहीं 15087 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

मरने वालों में चार महिलाएं व तीन पुरुष

कोरोना के कारण चार महिलाओं व तीन पुरुषों की मौत हो गई। इनकी पहचान भूंगा की रहने वाली 70 वर्षीय महिला, नई आबादी की 40 वर्षीय महिला, खेबरां की रहने वाली 45 वर्षीय महिला, नरसाला का रहने वाले 47 वर्षीय पुरुष, तलवंडी डंडिया का रहने वाले 90 वर्षीय पुरुष, बिसरामपुर का रहने वाले 68 वर्षीय पुरुष व जौहलां की रहने वाली 62 वर्षीय महिला के रूप में हुई है।

एक अप्रैल से अब तक केस व मौतें

तारीख मामले मौतें

01 अप्रैल 258 09

02 अप्रैल 183 09

03 अप्रैल 195 06

04 अप्रैल 172 07

05 अप्रैल 195 11

06 अप्रैल 155 07

07 अप्रैल 132 07

08 अप्रैल 115 12

09 अप्रैल 141 06

10 अप्रैल 149 10

11 अप्रैल 125 06

12 अप्रैल 172 08

13 अप्रैल 89 07

कुल : 823 105


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.