Move to Jagran APP

विज्ञान मेले में 200 छात्रों ने मॉडल किए पेश

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलवाहा में ब्लॉक भूंगा-2 के विज्ञान मेले का आयोजन ¨प्रसिपल ओंकार ¨सह की देखरेख में किया गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 04:39 PM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 04:39 PM (IST)
विज्ञान मेले में 200 छात्रों ने मॉडल किए पेश
विज्ञान मेले में 200 छात्रों ने मॉडल किए पेश

जेएनएन, होशियारपुर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलवाहा में ब्लॉक भूंगा-2 के विज्ञान मेले का आयोजन ¨प्रसिपल ओंकार ¨सह की देखरेख में किया गया। लैक्चरार सु¨रदरपाल कौर, मैडम पल¨वदर कौर, विज्ञान अध्यापक नवनीत ठाकुर व रणजीत ¨सह ने बताया कि इस मेले का मकसद बच्चों को महान वैज्ञानिकों व गणितज्ञों के बारे में विस्तृत जानकारी देना तथा बच्चों के बीच विज्ञान तथा गणित के प्रति बैठे डर को दूर करना था। इस मेले में 26 स्कूलों की 25 क्विज की टीमों ने भाग लिया व लगभग 200 से ऊपर बच्चों ने मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए। ¨प्रसिपल ओंकार ¨सह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विद्यालयों को गणित एवं विज्ञान मेले में भाग लेना चाहिए। हम कोई भी दैनिक कार्य करते हैं तो उसमें कोई ना कोई ऐसी क्रिया अवश्य होती है, जिसका संबंध विज्ञान से और गणित से होता है। इस तरह की विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति विशेष रूचि जगाना है। ताकि इस दिशा में बच्चों का बौद्धिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट्स आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में मील पत्थर साबित होंगे। विज्ञान मेले जजमैंट के लिए मैडम परमजीत कौर, हरप्रीत ¨सह तथा रमाकांत ने विशेष भूमिका निभाई। भूंगा-2 ब्लॉक के बीएम सचिन कुमार व ज¨तदर कुमार, सपना रानी, सुरेश कुमार, चरनजीत ¨सह, संदीप कुमार, अमन सैनी, गुरजीत ¨सह, हरभजन कौर, इंदरजीत, विशाल कुमार ने विशेष भूमिका निभाई। उन्होंने बच्चों से मौके पर सवाल जवाब भी किए। इस प्रदर्शनी के तीन भाग थे। पहिला वर्ग 6-8 साल का बच्चों का था। दूसरा वर्ग 9-10 वर्ष के विद्यार्थियों का था,तथा तीसरा वर्ग 11-12 वर्ष के विद्यार्थियों का था। इस मेले को 6 सब थीम में बांटा गया था।

loksabha election banner

पहला थीम जैविक खेतीबाड़ी, दूसरा सेहत और सफाई, तीसरा स्त्रोत प्रबंधन, चौथा कूड़ा-कर्कट, पांचवा-गणितीय माडल, छठा यातायात व संचार था। इसके इलावा 6-8 साल का बच्चों का तथा 9-10 वर्ष के विद्यार्थियों का क्विज भी था।

क्विज मुकाबला (6-8 साल) पहला स्थान-सससस ढोलवाहा, दूसरा-समिस टाहलीवाल, तीसरा-समिस कालरा। क्विज मुकाबला(9-10 साल) पहला स्थान-सससस ढोलवाहा, दूसरा-सससस मनहोता, तीसरा-सससस फतेहपुर भटलां। सेकेंडरी मुकाबलों में जैविक खेतीबाड़ी विषय में पहला स्थान-सहस बरूही रहा। सेहत व सफाई विषय में पहला स्थान-समिस चकलादीयां, दूसरा स्थान-सससस मनहोता। स्त्रोत प्रबंधन विषय में पहला स्थान-सहस अतवारापुर, दूसरा-सससस ढोलबाहा, तीसरा-सहस बसी बल्लों। कूड़ा-कर्कट विषय में पहला स्थान-सहस पंडोरी अटवाल, दूसरा-सससस डफ्फर, तीसरा-सससस मनहोता। गणितीय मॉडल विषय में पहला स्थान-सहस पंडोरी अटवाल, दूसरा-सहस चकलादीयां, तीसरा-सससस ढोलबाहा। सीनियर सेकेंडरी मुकाबलों में जैविक खेतीबाड़ी विषय में पहला स्थान- सससस ढोलवाहा। स्त्रोत प्रबंधन विषय में पहला स्थान- सससस ढोलवाहा। कूड़ा-कर्कट विषय में पहला स्थान- सससस ढोलवाहा रहा। गणितीय माडल विषय में पहला स्थान- सससस ढोलवाहा ने हासिल किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.