Move to Jagran APP

पैदल यात्रा अपने पहले पड़ाव गांव कोटली जंड पहुंची

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : ब्यास दरिया के किनारे वीरवार सुबह कुंभ मेले जैसा नजारा था।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Mar 2017 03:01 AM (IST)Updated: Fri, 03 Mar 2017 03:01 AM (IST)
पैदल यात्रा अपने पहले पड़ाव गांव कोटली जंड पहुंची
पैदल यात्रा अपने पहले पड़ाव गांव कोटली जंड पहुंची

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : ब्यास दरिया के किनारे वीरवार सुबह कुंभ मेले जैसा नजारा था। इस दौरान मेला चोला साहिब डेरा बाबा नानक के लिए दोआबा इलाके की सबसे बड़ी पैदल यात्रा में शामिल हजारों संगत का सैलाब उमड़ा था। खड़ियाला सैनिया से शुरू हुई यह पैदल यात्रा लगभग 16 किलोमीटर दूरी तय कर बुधवार रात अपने पहले पड़ाव गांव कोटली जंड में रुकी। वीरवार सुबह चार बजे बाबा जो¨गदर ¨सह की अगुवाई में निकली पैदल यात्रा के मियानी पंहुचने पर विधायक संगत ¨सह गिलजियां, पूर्व मंत्री बलबीर ¨सह मियानी, कमिश्नर लख¨वदर ¨सह लक्खी, सरपंच गोल्डी मुल्तानी की अगुवाई में बेट की संगत ने जत्थे का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। इस दौरान चप्पे चप्पे पर तरह तरह के लंगर लगाए हुए थे। प्रबंधक सेवादारों ने बताया कि पावन पैदल यात्रा में शामिल एक लाख से भी ज्यादा संगत डेरा बाबा नानक पैदल यात्रा कर जोड़ मेले में हाजिरी लगवाते हुए गुरु नानक देव जी के पावन चोले (वस्त्रों) के दर्शन करेगी। पावन पैदल यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया और तरह तरह के लंगर लगाए गए। मियानी मंड ब्यास दरिया के किनारे हजारों संगत का जमावड़ा था जहा से संगत परंपरागत तरीके से बेड़ो के माध्यम से ब्यास दरिया पार कर आगे बढ़ी। 2 मार्च को मियानी को ब्यास दरिया पार कर रात को हरचोवाल रुकेगा, तीन मार्च को घुमान में ठहराव के बाद चार मार्च को डेरा बाबा नानक पहुंचेंगे। इस मौके संगत ¨सह गिलजियां, बलबीर ¨सह मियानी, लख¨वदर ¨सह लक्खी, गोल्डी मुल्तानी, जो¨गदर ¨सह गिलजियां, सु¨रदर कौर मियाणी, रणवीर ¨सह बिल्ला, मान कौर, जगजीत ¨सह, नवदीप पाल ¨सह रिम्पा, दलजीत ¨सह गिलजियां, गुरमीत ¨सह गिलजियां, बावा र¨जदर ¨सह, हरभजन ¨सह, प्रधान अजमेर ¨सह, आत्मा ¨सह, रघुवीर ¨सह, रणधीर ¨सह, राम सरूप, रणजीत कौर, बलबीर ¨सह मियानी, संगत ¨सह गिलजियां, लख¨वदर ¨सह लक्खी, हर¨जदर ¨सह धामी, जस¨वदर ¨सह खुनखुन, कर्मबीर ¨सह घुम्मण, बलराज ¨सह चौहान, कुल¨वदर ¨सह जंडा, रणधीर ¨सह भारज, गुरदीप ¨सह, जसवंत ¨सह, फुम्मन ¨सह इब्राइमपुर, कुलदीप ¨सह इत्यादि ने हाजिरी लगवाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.