Move to Jagran APP

कापी.. 'सरकार पुरानी पेंशन स्कीम मसले पर दे ध्यान'

जेएनएन, होशियारपुर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल संघर्ष समिति (पीपीएसबीएसएस) पंजाब द्वारा 2004 के ब

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 Dec 2017 03:00 AM (IST)Updated: Mon, 25 Dec 2017 03:00 AM (IST)
कापी.. 'सरकार पुरानी पेंशन स्कीम मसले पर दे ध्यान'
कापी.. 'सरकार पुरानी पेंशन स्कीम मसले पर दे ध्यान'

जेएनएन, होशियारपुर

loksabha election banner

पुरानी पेंशन स्कीम बहाल संघर्ष समिति (पीपीएसबीएसएस) पंजाब द्वारा 2004 के बाद पंजाब में अलग-अलग सरकारी विभागों में तैनात हुए सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए दोआबा जोन का सम्मेलन शहीद ऊधम ¨सह पार्क होशियारपुर में कराया गया। पुरानी पेंशन स्कीम बहाल सघंर्ष समिति के राज्य कन्वीनर जसवीर तलवाड़ा, सचिव अजीब दिद्वेदी, बीएड अध्यापक फ्रंट के राज्य सचिव सुरजीत राजा, गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन होशियारपुर के जिला प्रधान ¨प्र. अमनदीप शर्मा, जिला कन्वीनर इंद्र सुखदीप ¨सह, रोपड़ के जिला कन्वीनर गुर¨वदरपाल ¨सह चंदन, नवांशहर के जिला कन्वीनर गुरदयाल ¨सह मान, जालंधर के जिला कन्वीनर कुलदीप वालिया के नेतृत्व में यह सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में पंजाब सुबार्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन के राज्य प्रधान सतीश राणा, पंजाब मंडी बोर्ड के राज्य प्रधान वीरइंदरजीत ¨सह पुरी, पीआरटीसी के गुरतेज ¨सह खैहरा, गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन होशियारपुर के जिला महासचिव सुनील कुमार, उपप्रधान विकास शर्मा, मेडिकल इंप्लाइज यूनियन के राज्य नेता प्रदीप ¨सह सैनी, फूड एंड सिविल सप्लाई के गुरकृपाल ¨सह बौंदल, पससफ होशियारपुर के जिला प्रधान रामजी दास चौहान, जिला पेंशनर एसोसिएशन होशियारपुर के प्रधान बलवीर परवाना, पंजाब रोडवेज होशियारपुर के रा¨जदर ¨सह, पर¨वदर ¨सह, रमेश होशियारपुरी सहित रोपड़, नवांशहर, जालंधर आदि जिलेों से विभिन्न यूनियनों के नेताओं और सरकारी विभागों में काम कर रहे मुलाजिमों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इन सभी ने कांग्रेस सरकार से राज्य के डेढ़ लाख मुलाजिमों की सामाजिक सुरक्षा के साथ जुड़े पुरानी पेंशन के मसले की तरफ तत्काल ध्यान देने की मांग की।

इस मौके पर प्रांतीय नेताओं के अलावा भातृत्व जत्थेबंदियों के नेताओं और ट्रेड यूनियन नेताओं ने पंजाब में कांग्रेस सरकार की तरफ से सार्वजनिक अदारों में काम कर रहे सरकारी कर्मचारी को वेतन, मंहगाई भत्ते और पेंशन स्कीमों के अंतर्गत दिए जा रहे वित्तीय लाभ को दिन-प्रतिदिन खत्म किए जाने की कड़ी आलोचना करते हुए मुलाजिम वर्ग से सरकार की मारू नीतियों के खिलाफ ताकतवर संघर्ष का आह्वान किया।

इस अवसर पर विभिन्न नेताओं ने कहा कि पंजाब और केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा, सेहत, बिजली और पानी जैसे वर्ग को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेंशनरों व कर्मियों को एक्सग्रेशिया और मेडिकल सुविधा नहीं, कर्मचारियों को जमा कराई पूंजी निकालने की सुविधा नहीं। दी जाने वाली पेंशन की राशि निश्चित नहीं की गई, कर्मचारी की पेंशन के लिए वेतन में से काटा जा रहा 10 फीसद हिस्सा शेयर बाजार में लाया जा रहा है, जो कि कर्मचारियों के साथ बड़ा धक्का है।

इस मौके पर कर्मचारी नेताओं ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी है कि यदि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने पंजाब के करीब डेढ़ लाख सरकारी कर्मचारियों के पुरानी पेंशन के मसले को जल्दी हल न किया, तो यह संघर्ष सड़क पर लाया जाएगा।

दोआबा जोन के सम्मेलन में तिलक राज, को-कनवीनर करमजीत ¨सह, संजीव धूत, हरबिलास, उपकार पट्टी, मनजीत बजवाड़ा, दीपक शर्मा, तरसेम बादोवाल, ज¨तदर कुमार, ब्लॉक टांडा से अमर ¨सह बलदेव टांडा, सख्त प्रकाश, रजत महाजन, जस¨वदर ¨सह, अशोक, सूरज प्रकाश ¨सह, अनुपम रत्न, जसवीर बौदल, विपन राणा, नरेश, हर¨वदर ¨सह, सरबजोत ¨सह, सरबजीत ¨सह, परमजीत माहिलपुर, भजनीक ¨सह, अजय कुमार, लख¨वदर ढिल्लों के अलावा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.