Move to Jagran APP

30 हजार सरपंच और 20 हजार खर्च कर सकेंगे पंच उम्मीदवार

तीस दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सर्दी के मौसम में राजनीतिक चहल-पहल गरम हो गई है। भले ही यह चुनाव कोई भी राजनीतिक पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ती है, लेकिन सभी राजनीतिक दल अपने-अपने समर्थकों की जीत यकीनी बनाने के लिए दांवपेंच भरना शुरु कर दिया है। पंद्रह दिसंबर को नामांकन भरने का पहला दिन था। पहले दिन सरपंच व पंच का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। चुनाव अधिकारी के समक्ष 19 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Dec 2018 11:35 PM (IST)Updated: Sat, 15 Dec 2018 11:35 PM (IST)
30 हजार सरपंच और 20 हजार खर्च कर सकेंगे पंच उम्मीदवार
30 हजार सरपंच और 20 हजार खर्च कर सकेंगे पंच उम्मीदवार

जागरण संवाददाता, होशियारपुर :

loksabha election banner

तीस दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सर्दी के मौसम में राजनीतिक चहल-पहल गरम हो गई है। भले ही यह चुनाव कोई भी राजनीतिक पार्टी अपने चुनाव चिह्न पर नहीं लड़ती है, लेकिन सभी राजनीतिक दल अपने-अपने समर्थकों की जीत यकीनी बनाने के लिए दांवपेंच भरना शुरू कर दिया है। पंद्रह दिसंबर को नामांकन भरने का पहला दिन था। पहले दिन सरपंच व पंच का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। चुनाव अधिकारी के समक्ष 19 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। अभी इसमें चार दिन शेष बच रहा है। इसीलिए चुनावी मैदान में कूदने वाले उम्मीदवार जोड़तोड़ की राजनीति में जुटे हुए हैं। 20 दिसंबर को दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न अलाट किए जाएंगे। जिले में 1405 पंचायतों के लिए 1683 बूथ बनाए गए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से इन बूथों में संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की शिनाख्त की जा रही है। तीस दिसंबर को सुबह आठ बजे से लेकर सायं चार बजे मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी। चुनाव में सरपंच 30 हजार रुपये और पंच 20 हजार रुपये खर्च कर सकेगा।

जिले में ब्लाकों की स्थिति- कुल 10 ब्लाक हैं।

ब्लाक के नाम नोडल प्वाइंट

होशियारपुर-1 25

होशियारपुर-2 25

भूंगा 23

टांडा 19

तलवाड़ा 15

मुकेरियां 20

माहिलपुर 24

हाजीपुर 15

गढ़शंकर 25

दसूहा 20

-

जिले में पड़ते गांव:- 1515, कुल पंचायतें 1405

-

किस ब्लाक में कितने चुने जाएंगे सरपंच

होशियारपुर-1 189 सरपंच

होशियारपुर-2 120 सरपंच

माहिलपुर 149 सरपंच

गढ़शंकर 145 सरपंच

भूंगा 181 सरपंच

तलवाड़ा 106 सरपंच

हाजीपुर 102 सरपंच

मुकेरियां 140 सरपंच

दसूहा 155 सरपंच

टांडा 118 सरपंच

-

जिले में चुने जाएंगे 8041 पंच

किस ब्लाक में कितने पंच चुने जाएंगे

ब्लाक गढ़शंकर में 881 पंच

ब्लाक माहिलपुर में 881 पंच

होशियारपुर-1 में 1063 पंच

होशियारपुर-2 में 770 पंच

ब्लाक भूंगा में 987 पंच

ब्लाक टांडा में 700 पंच

ब्लाक दसूहा में 845 पंच

ब्लाक मुकेरियां में 784 पंच

ब्लाक हाजीपुर 566 पंच

ब्लाक तलवाड़ा 564 पंच

-

किस ब्लाक में कितने मतदाता

ब्लाक का नाम पुरुष मतदाता महिला मतदाता

होशियारपुर-1 62523 58328

होशियारपुर-2 57898 52610

माहिलपुर 56656 52093

गढ़शंकर 64604 58625

भूंगा 50847 48658

तलवाड़ा 34011 32522

हाजीपुर 34311 32833

मुकेरियां 47919 45636

दसूहा 47135 44812

टांडा 41255 41077

-

पंचायतों की स्थिति

सामान्य वर्ग के लिए 443 सरपंच

महिलाओं के लिए 442 सरपंच

एससी महिला के लिए 260 सरपंच

एससी वर्ग के लिए 260 सरपंच

-

पारदर्शी ढंग से होगा चुनाव: डीसी

डीसी ईशा कालिया ने बताया कि जिले के 10 ब्लाकों में 1405 गांवों की पंचायतों का चुनाव किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक तरीके से करवाई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.