Move to Jagran APP

डीजी केके शर्मा ने कहा, बीएसएफ दुश्मन की हर चाल का जवाब देने में सक्षम

बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल केके शर्मा ने कहा कि जवाबी कार्रवाई करके सीज फायर की घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 19 May 2018 07:59 PM (IST)Updated: Sun, 20 May 2018 08:48 PM (IST)
डीजी केके शर्मा ने कहा, बीएसएफ दुश्मन की हर चाल का जवाब देने में सक्षम
डीजी केके शर्मा ने कहा, बीएसएफ दुश्मन की हर चाल का जवाब देने में सक्षम

जेएनएन, होशियारपुर। बीएसएफ सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए जहां वचनबद्ध है वहीं दुश्मन की हर चाल का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। नशा तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ जवान पूरी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। साथ ही सीजफायर का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। यह बात बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल खड़कां में पासिंह आउट परेड के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल केके शर्मा ने कही।

loksabha election banner

इस अवसर पर बैच नंबर 244 तथा 245 के तहत ट्रेनिंग लेने वाली 315 महिला कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। केके शर्मा ने कहा कि भारत की हमेशा से अमन व शांति कायम रखने की नीति रही है। गुजरात, पश्चिमी बंगाल, पंजाब तथा अन्य राज्यों में जहां भी सीमा पर संवेदनशील स्थिति पैदा होती है, वहां अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी जाती है।

साथ ही उन्होंने कहा कि पुरुषों के मुकाबले लड़कियां भी किसी से कम नहीं है। इसलिए बीएसएफ में ज्यादा से ज्यादा महिला आरक्षकों को भर्ती किया जा रहा है।

पासिंग आउट परेड में शामिल महिला कमांडो का दस्ता।

देश की सीमा पर पहरा देंगी बीएसएफ की 315 महिला जवान

पासिंग आउट परेड के बाद केके शर्मा ने  पासिंग आउट परेड में ट्रेनिंग प्राप्त कर चुकी महिला नव आरक्षकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि 44 सप्ताह की सख्त ट्रेनिंग के दौरान इन 315 नव महिला आरक्षकों हर क्षेत्र में निपुण बनाया गया है और अब इन्हें सीमा की रक्षा के लिए तैनात किया जाएगा।

इन रिटायर्ड अफसरों को मिला सम्मान

इस दौरान राष्ट्रपति द्वारा उल्लेखनीय सेवाओं के लिए दिए गए अवार्ड के अवार्डियों में होशियारपुर के रिटायर्ड  इंस्पेक्टर जनरल (जीडी) खुशकरण सिंह, पटियाला के रिटा. डिप्टी कमांडेंट कुलदीप सिंह, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रिटा. डिप्टी कमांडेंट बलविंदर सिंह राणा, हरियाणा के सोनीपत के रिटा. इंस्पेक्टर (सीआइपीएचईआर) राज सिंह, हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के रिटा. इंस्पेक्टर (सीओएमएन) चंद खरवाल, कांगड़ा के रिटा. इंस्पेक्टर (जीडी) मदन लाल तथा रिटा. सह इंस्पेक्टर (जीडी) रणबीर सिंह, हरियाणा के भवानी के रिटा. सब इंस्पेक्टर (जीडी) होशियार सिंह, पंजाब के संगरूर के रिटा. सब इंस्पेक्टर जगराज सिंह, बठिंडा के रिटा. सब इंस्पेक्टर (जीडी) जगरूप सिंह को विशेष तौर पर मेडल देकर सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः युवती को काम पर ले गई महिला, फिर पुरुष मित्रों से करवाया सामूहिक दुष्कर्म


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.