Move to Jagran APP

कीर्तन दरबार व संत सम्मेलन संपन्न

हरियाना धन-धन ब्रह्मा ज्ञानी सच्चखंड वासी भगत बाबा चरण ¨सह जी भीखोवाल वालों की 7वी

By JagranEdited By: Published: Wed, 17 Jan 2018 05:11 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jan 2018 05:11 PM (IST)
कीर्तन दरबार व संत सम्मेलन संपन्न
कीर्तन दरबार व संत सम्मेलन संपन्न

संवाद सहयोगी, हरियाना

loksabha election banner

धन-धन ब्रह्मा ज्ञानी सच्चखंड वासी भगत बाबा चरण ¨सह जी भीखोवाल वालों की 7वीं बरसी पर गुरुद्वारा दुख निवारण श्री गुरु नानक चरणसर भीखोवाल में आयोजित समारोह के अंतिम दिन कीर्तन दरबार व संत सम्मेलन परमात्मा की भजन बंदगी करने व सेवा सिमरन का संदेश देते हुए संपन्न हो गया। जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने बाबा जी के भक्ति व तप स्थल पर नतमस्तक होते हुए उनके दर्शाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के भाई संतोख ¨सह, भाई अवतार ¨सह तथा भाई हरपाल ¨सह के प्रबंधों तहत हुए समारोह में 9 श्री अखंड पाठों के भोग डाले गए। इसके बाद विशाल हाल में सजाए दीवान में गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी ज्ञानी हजारा ¨सह जी ने कीर्तन दरबार व संत सम्मेलन की प्रारंभिक धार्मिक रस्म अदा करने के बाद व शबद गायन से संगत को निहाल किया।

उन्होंने कहा कि संत तो भगवान का रूप होते हैं। संतों के वचन सदैव सत्य व अटल होते हैं। संतों की शरणस्थली में ही इस जीवन रुपी नैय्या को पार लगाया जा सकता है। बाबा जी का सारा जीवन सरबत के भले को समर्पित था।

इसके उबाद संत बाबा दीवान सहजी अगौध हिप्र, भाई हरजोत ¨सह जख्मी, ज्ञानी निर्मल ¨सह नूर ढाडी, भाई भगवान ¨सह जौहल, संत बाबा बलवंत ¨सह हरखोवाल, संत बाबा बलवीर ¨सह, बाबा हरमनजीत ¨सह, संत शमशेर ¨सह, बाबा दिलावर ¨सह, संत हरकिशन ¨सह, संत गुरदेव ¨सह, संत रणजोध ¨सह, संत सतरंजन ¨सह, भाई हरप्रीत ¨सह साबी, भाई हरभजन ¨सह सोतला, संत बाबा इंद्र दास जी मेघोवाल, भाई सुरजीत ¨सह कैलो तथा कई अन्य ने अमृतमयी गुरुबाणी तथा बाबा जी की आलौकिक गाथाओं का गायन करते हुए उनके दर्शाए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

इस अवसर पर विधायक पवन कुमार आदिया, बीबी म¨हद्र कौर जोश पूर्व मंत्री, पूर्व मंत्री देसराज ¨सह धुग्गा, डा. रवजोत ¨सह प्रांतीय महासचिव आप, एसजीपीसी सदस्य एडवोकेट हर¨जद्र ¨सह धामी, लख¨वद्र ¨सह लक्खी, मदन गिरिधर देहली, शीतल कौर, हरमीत कौर, ह¨रद्रजीत कौर प्रेम ¨सह पिपलांवाला डिप्टी मेयर, जत्थेदार हरबंस ¨सह मंझपुर, बलजीत ¨सह भीखोवाल, इंस्पेक्टर बख्शीश ¨सह, कैप्टन मंगल ¨सह, गुरमीत ¨सह सहोता, दिलबाग ¨सह, शमशेर ¨सह, मैनेजर बीएस जसवाल, सहित कई अन्य को सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.