Move to Jagran APP

बंद का रहा असर, नहीं चली बसें, प्रदर्शनकारियों ने बंद करवाई दुकानें

प्राइवेट चैनल पर दिखाए जा रहे सीरियल राम-सिया के लवकुश में भगवान वाल्मीकि जी के दिखाए गए गलत स्वरूप के विरोध में जिला होशियारपुर मुकम्मल तौर पर बंद रहा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Sep 2019 11:24 PM (IST)Updated: Sat, 07 Sep 2019 11:24 PM (IST)
बंद का रहा असर, नहीं चली बसें, प्रदर्शनकारियों ने बंद करवाई दुकानें
बंद का रहा असर, नहीं चली बसें, प्रदर्शनकारियों ने बंद करवाई दुकानें

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : एक प्राइवेट चैनल पर दिखाए जा रहे सीरियल राम-सिया के लवकुश में भगवान वाल्मीकि जी के दिखाए गए गलत स्वरूप के विरोध में जिला होशियारपुर मुकम्मल तौर पर बंद रहा। शनिवार को भगवान वाल्मीकि समाज की तमाम संस्थाओं व लोगों दुकानें बंद करवाई। बंद के दौरान बसें भी नहीं चलीं। हालांकि स्वास्थ्य सेवाएं बहाल रहीं। होशियारपुर, गढ़शंकर, दसूहा, टांडा, तलवाड़ा और गढ़दीवाला में बंद शांतिपूर्वक रहा। जबकि हाजीपुर में बंद बेअसर रहा। बाजारों को बंद करवाने के लिए बड़ी संख्या में वाल्मीकि समुदाय के युवा घूमते रहे। बंद समर्थक हाथों में तेजधार हथियार लहरा रहे थे।

loksabha election banner

शनिवार को बंद को सफल बनाने के लिए भगवान वाल्मीकि समाज की तमाम संस्थाओं के प्रतिनिधि अपने समर्थकों के साथ बाजारों में निकल पड़े। हालांकि तयशुदा बंद के आह्वान के चलते अधिकांश दुकानें बंद थीं। मगर, जो दुकानें खुली भी थीं, उन्हें बंद समर्थकों ने बंद करवा दिया। टोलियां बनाकर बंद समर्थक शहर में घूमते रहे। तमाम चौकों पर धरना दिए जाने से ट्रैफिक व्यवस्था भी बुरी तरह से चरमरा गई थी। सिर्फ चिकित्सा सेवाएं ही बहाल थीं। जाम के दौरान केवल एंबुलेंस को ही निकलने की इजाजत थी। विभिन्न चौकों पर लगाए धरनों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि राम सीया के लवकुश में जो भगवान वाल्मीकि जी का स्वरुप पेश किया जा रहा वह गलत है। वह सच्चाई से कोसों दूर है। इस सीरियल में ऐसी कहानी पेश की जा रही है जो सत्य से हटकर है और केवल टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में सबकुछ तोड़मरोड़ कर दिखाया जा रहा है। जिसे वाल्मीकि समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। ऐसा पेश कर वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इससे कदापि नहीं बर्दाश्त किया जाएगा।

इस अवसर पर ओंकार सिंह झंमट, अनिल हंस, चिटू हंस, जगदीश बद्धन, तरसेम लाल आदिया अध्यक्ष वाल्मीकि सभा, पार्षद मोहन लाल पहलवान, मास्टर विनोद हंस, पार्षद ध्यान चंद, पार्षद जगमिदर सिंह मिटू, तरसेम लाल हंस, बलिदर सिंह, बलविदर मरवाहा, राजा हंस, मोहन लाल भटोया, लाडी माना, जावेद खान, सोनू सिगड़ीवाल, जय पाल हंस, कमल भट्टी, अवतार बस्सी ख्वाजू, तारा चंद, धरमिदर भुलाराए, तरसेम दीवाना, जसपाल सुमन, राज कुमार, गुरदास राम बिट्टा, सुभाष चंद्र, विपनेश संगर, लाडी सलेमपुर, रणजीत बब्लू, मनी बसी, मुकेश रत्ती, बिदर सरोया, चरण हैरी, चेयरमैन तरसेम लाल हंस, महामंत्री विनोद हंस, उपप्रधान एसएम. सिद्धू, सचिव हरी राम रहेला, उपप्रधान जोगिदर आदिया, सुरिदर कुमार काका, मनसा राम हंस, दर्शन लाल सिद्धू, राजा हंस, राज हंस, हंस प्रधान जय गोपाल, सोमा आदिया, करनजोत, शांगा, रविदर काका, गोपाल दास पालो, विपन गब्बर, हनी आदिया, रघुवीर गिल, रिशू आदिया, मनू आदिया, रवि, शोती, रवि खोसला, घुग्गा पहलवान, नीरज हंस, वोनी आदिया, बब्बू प्रधान, वरिदर आदिया, बलवीर कुमार, रवि दत्त, बिल्ला कोच, महिदर पाल आदि शामिल हैं।

चब्बेवाल व माहिलपुर में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखकर समर्थन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुबह 9 बजे से लेकर अढ़ाई बजे तक मुख्य मार्ग पर बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए चैनल विरुद्ध नारेबाजी की ओर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। इस प्रदर्शन में बलविदर कुमार मरवाहा, राकेश कुमार, रणजीत कुमार, ज्ञान चंद, राकेश कुमार, राजकुमार, अमित कुमार लारा, बिशन लाल, रानी, सुखविदर पाल, मोना, बक्सीश गांधी, चमनलाल, प्रकाश राम, जगतार सिंह, जयगोपाल धीमान व रशपाल पाली भी उपस्थित थे। गढ़शंकर के दुकानदारों ने वाल्मीकि सुमदाय द्वारा बुलाए गए बंद को पूर्ण समर्थन करते हुए अपनी दुकानें बंद रखी। इस प्रदर्शन में शिव बगनिया, जरनैल, बलजीत कुमार, सोढ़ी राम, लभी राम, इंदरजीत गिल, चंदन, सन्नी व करमजीत सहित भारी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित थे।

बसों का चक्का पूरी तरह से रहा जाम

बाजार बंद और चौकों पर लगाए गए धरने की वजह से बसों का चक्का पूरी तरह से जाम रहा। बस स्टैंड के अंदर से न तो सरकारी और न ही प्राइवेट बसें ही बाहर निकलीं। क्योंकि हरेक चौक पर बंद समर्थकों ने जाम लगाया हुआ था। किसी को भी आगे जाने देने की इजाजत नहीं थी। बस स्टैंड पर घंटों लोग फंसे रहे और बस चलने का इंतजार करते रहे। बस स्टैंड पर अपने परिवार के साथ मौजूद लुधियाना के रहने वाले शंकर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ के साथ चिंतपूर्णी जा रहे थे। 7 बजे चले तो बस शुरू हुई थी, मगर होशियारपुर 9 बजे के करीब पहुंचे तो बस बंद में फंस गई। जैसे तैसे वह बस स्टैंड पर बैठे हैं पता नहीं कब बस चलेगी और वह अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे। ऐसे कई यात्री थे जो बस स्टैंड पर मौजूद रहे और बसों के चलने के इंतजार करते हुए पाए गए। हाजीपुर में नहीं दिखा असर

बंद को लेकर आज कहीं तनाव नहीं देखने को मिला। वैसे तो दुकानें सुबह से ही बंद थी लेकिन जो एका दुक्का दुकानें खुली थी बाद में उन्हें भी बंद करवा दिया गया। क्योंकि बंद की सही तरह से पहले काल न आने के कारण कुछ लोगों को यह सूचना नहीं थी कि बंद है भी या नहीं। स्थिति साफ होने के बाद दुकानदार दुकानें बंद करके घरों को लौट गए परंतु कुछ दुकानदार शटर गिराकर दुकानों में ही दुबके रहे। वहीं हाजीपुर में बंद का असर देखने को नहीं मिला और आम दिनों की तरह बाजार खुला रहा। वाल्मीकि समाज द्वारा पंजाब बंद का आह्वान हाजीपुर में बेअसर रहा सुबह से ही बाजार बाजार खुला और रोजमर्रा की तरह ग्राहक बाजार में अपनी जरूरतों का सामान लेते हुए देखेंगे। बस अड्डे और बुड्ढा बढ़ चौक में पुलिस तैनात रही वाल्मीकि समाज की ओर से पंजाब बंद हाजीपुर में बेअसर दिखाई दिया। तलवाड़ा में किया गया प्रदर्शन

तलवाड़ा। टीवी चेनल पर चल रहे धर्मिक सीरियल सिया के लव कुश में भगवान वाल्मीकि ली के स्वरूप को गलत ढंग से प्रसारित करने को लेकर पंजाब बंद की काल का तलवाड़ा की वाल्मीकि सभा ने समर्थन करते हुए रोष प्रदर्शन किया। सुबह से वाल्मीकि सभा से विजय थॉपर बिल्ला, जरनैल सिंह, सुरिदर कुमार के नेतृत्व में तलवाड़ा बाजार में रोष प्रदर्शन किया और सब्जी मंडी चौक पर टीवी चैनल का पुतला फूंका औऱ टीवी चेनल के मालिक खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। बंद के दौरान तलवाड़ा बाजार की अधिकतर दुकाने बंद रही जब की आवाजाही रोज की तरह सुचारू ढंग से चलती रही। वहीं पुलिस की तरफ से कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे।

मुकेरियां में निकाला रोष मार्च, की नारेबाजी

मुकेरियां। मुकेरियां पूर्ण रूप से बंद रहा। सुबह भगवान वाल्मीकि मंदिर मोहल्ला ऋषि नगर में दलित समाज की अलग-अलग सभाओं के सदस्याओं ने एकत्रित होकर शहर में रोष मार्च निकालते हुए टीवी चैनल व धारवाहिक के डायरेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की। इस समय सम्बोधित करते हुए कमल खोसला ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि धारावाहिक के निर्माता-निर्देशक तिवाड़ी ब्रदर्स के खिलाफ सख्त ़कानूनी कार्रवाई की जाए। इस धारवाहिक को पूर्ण तौर पर बन्द किया जाए। दिल्ली के तुगलकाबाद में तोड़े गए भगवान श्री रविदास महाराज जी के मंदिर का निर्माण किया जाए। भगवान वाल्मीकि आश्रम में बनी स्टेज को सही ढंग से बनाया जाए ताकि लोग सही ढंग से परिक्रमा कर सके। शहर के अलग अलग भागो से होते हुए रोष मार्च सिविल अस्पताल के समक्ष पहुंचा यहां संस्थाओं के सदस्यों ने डीएसपी रविन्द्र सिंह को ज्ञापन भेंट किया गया। इस अवसर पर कमल खोसला, महंत सुनील, अश्वनी भट्टी, रामदास, खुशहाल चंद, कुमार, विशाल हंस बब्बू, विजय, बूटा राम, विकास खोसला, मनजीत खानपुर, नोनी कल्याण, विन्द्र गिल काका हंस, इशांत हंस, एडवोकेट जस्सल, दलजीत कुमार उपस्थित थे। वाल्मीकि समाज व व्यापार मंडल में हुई मामूली तकरार

दसूहा में वाल्मीकि समाज द्वारा दी गई बंद की काल के कारण आज दसूहा पूर्ण रूप से बंद रहा। स्थानीय माता रानी चौक मे कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब व्यापार मंडल दसूहा के सदस्य तथा वाल्मीकि समुदाय के नेता आमने-सामने आ गए। मगर पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे तथा दोनो पक्षों को समझा कर जल्द ही स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सभी मुख्य बाजार पुलिस छावनी मे तबदील कर दिए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.