Move to Jagran APP

चौलांग टोल प्लाजा पर 92वें दिन भी किसानों का धरना रहा जारी

दोआबा किसान कमेटी की ओर से कृषि सुधार कानूनों के विरोध में चौलांग टोल प्लाजा पर लगाए धरने में सोमवार को 92वें दिन नारेबाजी की गई।

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Jan 2021 06:15 AM (IST)Updated: Tue, 05 Jan 2021 06:15 AM (IST)
चौलांग टोल प्लाजा पर 92वें दिन भी किसानों का धरना रहा जारी
चौलांग टोल प्लाजा पर 92वें दिन भी किसानों का धरना रहा जारी

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : दोआबा किसान कमेटी की ओर से कृषि सुधार कानूनों के विरोध में चौलांग टोल प्लाजा पर लगाए धरने में सोमवार को 92वें दिन नारेबाजी की गई। इलाके के विभिन्न गांवों से किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए किसान विरोधी कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद की। संगठन के प्रधान जंगवीर सिंह चौहान के दिशा निर्देशों के अधीन प्रितपाल सिंह व सतपाल सिंह की अगुवाई में लगे धरने में अमरजीत सिंह व निर्मल सिंह लक्की ने कहा कि राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन में दिल्ली में डटे देश के किसान संगठनों के सांझे प्लेटफार्म से कृषि सुधार कानूनों के विरोध में जो भी प्रोग्राम तैयार होगा वह इलाके में जोर शोर के साथ किया जाएगा। केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन और भी तेज किया जा रहा है। इस मौके सुरिदर सिंह, जतिदरपाल सिंह, तरसेम सिंह, कश्मीर सिंह, अवतार सिंह तारी, नरिदर सिंह, परमजीत सिंह, रंजीत सिंह, सुरिदर सिंह, हरनेक सिंह, दिलजोत सिंह, हरभजन सिंह, मास्टर रजिदर सिंह, जरनैल सिंह, संदीप सिंह, रतन सिंह, सुक्खा, नत्था सिंह, गुरमेल सिंह, सतवंत कौर, महिदर कौर, अमरजीत कौर, जगीर कौर, अवतार कौर, परमजीत कौर, हरविदर कौर, मंजीत कौर, जसवीर कौर व अन्य उपस्थित थे। उधर, लोक इंकलाब मंच ने दिल्ली आंदोलन के दौरान संघर्ष कर रहे किसानों के लिए पक्की रिहायश का प्रबंध किया है। प्रधान मंजीत सिंह खालसा व सरप्रस्त हरदीप सिंह खुड्डा के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान समूह सदस्यों ने कृषि सुधार कानून के खिलाफ चल रहे राष्ट्र स्तरीय किसान आंदोलन में सिघु सीमा पर डटे किसानों की सुविधा के लिए और भी सहायता सामग्री भेजने का प्रोग्राम बनाया है। मंच के सेवादारों ने बताया कि सोमवार को एनआरआइ मनी सिंह, दीप कांप्लेक्स के प्रबंधकों व अन्य समाजसेवियों की सहायता से चौथे जत्थे में 15 और वाटरप्रूफ टेंट, बिस्तर व अन्य सामान भेजा गया है। किसानों को मौसम की मार से बचाने के लिए मंच की ओर से सिघु सीमा पर एक कैंपस किराये पर लेकर लगभग 1200 लोगों की रिहायश का पक्का प्रबंध किया गया है। इस मौके तजिदर सिंह ढिल्लों, सुखनिदर सिंह क्लोटी, प्रदीप सिंह मूनक, हरदीप सिंह मोहकमगढ़, मनदीप सिंह दीपा, बलराज जौहल, प्रदीप विरली, प्रो. कुलदीप सिंह, कुलजीत सिंह बुढीपिड, तरनजीत सैनी, वरिदर पुंज, रमणीक सिंह मौजूद थे।

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.