Move to Jagran APP

चुनावी सीजन में 20 दिन में 21 शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

होशियारपुर लोकसभा चुनाव के बिगुल बजने के साथ ही शराब तस्कर भी सरगर्म हो गए हैं। क्योंकि तस्करों को भलीभांति मालूम है कि चुनाव के दौरान शराब का चुनावी तड़का जरुर लगेगा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Apr 2019 12:05 AM (IST)Updated: Fri, 19 Apr 2019 12:05 AM (IST)
चुनावी सीजन में 20 दिन में 21 शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
चुनावी सीजन में 20 दिन में 21 शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

जागरण संवाददाता, होशियारपुर

loksabha election banner

लोकसभा चुनाव के बिगुल बजने के साथ ही शराब तस्कर भी सरगर्म हो गए हैं। क्योंकि तस्करों को भलीभांति मालूम है कि चुनाव के दौरान शराब का चुनावी तड़का जरुर लगेगा। इसीलिए वह अभी से अवैध शराब को स्टोर करने का हथकंडा अपनाने लगे हैं। हालांकि पुलिस तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए टीमों को गठन किया है। सख्ती भी बरती जा रही है, लेकिन शराब तस्करों के शातिराना चाल के आगे पुलिस तंत्र फेल हो जाता है।

शराब तस्करों का लंबा चौड़ा नेटवर्क शराब तस्करी को अंजाम देने का काम कर रहा है। इस खेल में कुछ शराब ठेकेदारों की भी मिलीभगत है। क्योंकि वह मुनाफा के चक्कर में तस्करों को शराब मुहैय्या करवा रहे हैं।

मालूम पड़ा है कि बड़े शराब तस्करों ने शराब स्टोर करने के लिए कुछ जगहों पर किराए पर मकान या फिर गोदाम लिया हुआ है। वहां पर शराब स्टोर की जा रही है और वह चुनावी रण में जाम टकराने के लिए बाहर निकलेगी। वैसे तो पुलिस ने एक माह के भीतर काफी शराब पकड़ी है, लेकिन इनमें से अधिकतर सप्लायर हैं। बड़े मगरमच्छ पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं।

-

एसएसपी जे. इलनचेलियन ने कहा कि शराब तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। चौबीस घंटे पुलिस की टीमें निगरानी रख रही हैं। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।

-जे. इलनचेलियन, एसएसपी होशियारपुर।

-

बाक्स

जिला पुलिस ने एक माह में कब-कब पकड़ी अवैध शराब

-2 अप्रैल को थाना मॉडल टाऊन की पुलिस ने एक आरोपी को 60 बोतल बरामद कर कुलदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी मुगलपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

-2 अप्रैल को थाना गढ़शंकर की पुलिस ने 10 पेटियां अवैध शराब बरामद कर राम पुत्र छोटे राम उर्फ बिशना राम निवासी गज्जर, माहिलपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

-3 अप्रैल को बुल्लोवाल पुलिस ने 11 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर राकेश बेदी पुत्र देस राज निवासी पंडोरी बावा दास पर मामला दर्ज किया था।

-4 अप्रैल को अवैध शराब के मामले में थाना सदर की पुलिस ने 60 बोतल शराब बरामद कर बलजीत कुमार पुत्र बलवीर कुमार निवासी शेरगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

-8 अप्रैल को गढ़शंकर पुलिस ने 12 बोतल शराब बरामद कर जतिदंर सिंह पुत्र सरदूल सिंह निवासी डुगरी थाना गढ़शंकर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी दिन थाना सदर की पुलिस ने 63 हजार एमएल शराब सहित अभी पुत्र सुखदेव सिंह निवासी चग्गरां, अश्वनी कुमार पुत्र सोमनाथ महिलांवाली के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

-9 अप्रैल को थाना गढ़दीवाला की पुलिस ने लाडी पुत्र गुरदेव सिंह निवासी जोहलां थाना गढ़दीवाला के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी दिन थाना मॉडल टाउन की की पुलिस ने 648 बोतल (54 पेटी) शराब बरामद कर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

-10 अप्रैल को हाजीपुर पुलिस ने 5250 एमएल अवैध शराब बरामद कर सोमदत्त पुत्र दर्शन कुमार निवासी वाल्मीकि मोहल्ला दातारपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी दिन देर सायं एक्साईज विभाग की टीम ने एईटीसी अवतार सिंह कंग निर्देशों पर ईटीओ हनुमंत सिंह का नेतृत्व में टांडा शहर के वार्ड को 2 में कांग्रेसी पार्षद वार्ड नंबर 7 की मौजूदा काउंसलर राधा रानी पत्नी राज कुमार राजू के घर दबिश दे अवैध शराब व 11 कछुए बरामद किए थे।

-11 अप्रैल को थाना सदर की पुलिस ने 72 हजार एमएल शराब सहित रिकू पुत्र शरणदीप सिंह निवासी सुखियाबाद के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी दिन थाना गढ़दीवाला की पुलिस ने 37500 एमएल शराब बरामद कर दर्शना पत्नी बेअंत सिंह निवासी जौहलां के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

-12 अप्रैल को सदर पुलिस ने 36 हजार एमएल शराब सहित संतोष कुमार उर्फ संतोष पुत्र राम लाल निवासी सरबानी थाना शक्ति जिला जहांगीर हाल निवासी जेपी भट्ठा, बजवाड़ा को काबू कर मामला दर्ज किया था।

-13 अप्रैल को हरियना पुलिस ने अशोक कुमार पुत्र नानक चंद निवासी डंडोह थाना हरियाना के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी दिन दसूहा पुलिस ने 9 बोतल शराब सहित राम लाल पुत्र महिगा सिंह निवासी बलगन थाना दसूहा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके अलावा 13 अप्रैल को ही छापेमारी दौरान एक्साईज विभाग ने 6 लाख मिलीलीटर अवैध शराब और 1 लाख 80 हजार किलो लाहन सहित लाहन बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री बरामद करने के अलावा 10 भट्टियां चालू हालत में पकड़ी थीं।

-14 अप्रैल को थाना मॉडल टाउन की पुलिस ने 120 बोतल शराब सहित राजपाल पुत्र स्व. गुरबचन दास निवासी रोड़िया, थाना मेहटियाना को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।

-15 अप्रैल को अवैध शराब के मामले में थाना मेहटियाना की पुलिस ने 9 हजार एमएल शराब सहित विनोद कुमार पुत्र राजपाल निवासी रोड़ियां थाना मेहटियाना को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। इसी दिन थाना सदर की पुलिस ने 117000 मिली लीटर शराब सहित काबू कर योगकर्ण उर्फ हैप्पी पुत्र बसंत सिंह निवासी अस्लामाबाद के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

-16 अप्रैल को टांडा पुलिस ने 35 बोतल शराब सहित सन्नी पुत्र जोगिदर पाल निवासी अहियापुर थाना टांडा को काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस दिन एक अन्य मामले में थाना सिटी की पुलिस ने 24 बोतल अवैध शराब सहित अंकुश पुत्र सुदर्शन कुमार सेठी निवासी बहादरपुर गेट, होशियारपुर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था।

-17 अप्रैल को अवैध शराब के मामले में थाना टांडा की पुलिस ने पार्षद राधा रानी के पति राज कुमार व ननद भोली के खिलाफ मामला दर्ज कर 131250 मिली लीटर अवैध शराब व 15 ग्राम हेरोइन बरामद कर मामला दर्ज किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.