Move to Jagran APP

शहर के विकास में नहीं आएगी फंड की कमी: अरोड़ा

होशियारपुर शहर का विकास बिना किसी भेदभाव और रुकावट के करवाया जाएगा तथा करोड़ों रुपये के टैंडर लगा दिए गए हैं जो कार्य शेष रह गए हैं उनके टैंडर भी जल्द लगाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Feb 2019 11:51 PM (IST)Updated: Fri, 22 Feb 2019 11:51 PM (IST)
शहर के विकास में नहीं आएगी फंड की कमी: अरोड़ा
शहर के विकास में नहीं आएगी फंड की कमी: अरोड़ा

जेएनएन, होशियारपुर : होशियारपुर शहर का विकास बिना किसी भेदभाव और रुकावट के करवाया जाएगा तथा करोड़ों रुपये के टैंडर लगा दिए गए हैं, जो कार्य शेष रह गए हैं उनके टैंडर भी जल्द लगाए जाएंगे। इसके अलावा होशियारपुर को बजट में मिले 4-4 बड़े प्रोजेक्टों पर कार्य भी शीघ्र शुरु होने जा रहा है। जिनका शिलान्यास मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह द्वारा अपने करकमलों से किया जाएगा। शहर को सुन्दर और समस्या रहित बनाने के लिए अगर कोई सुझाव हो तो वह जरुर दिया जाए ताकि शहर को बरसाती पानी की समस्या, गंदगी एवं अतिक्रमण से निजात दिलाई जा सके। इसके लिए जितने भी फंड की जरुरत होगी पंजाब सरकार से मंजूर करवाया जाएगा। उक्त जानकारी कैबिनेट मंत्री उद्योग एवं वाणिज्य सुन्दर शाम अरोड़ा ने कांग्रेसी पार्षदों एवं गणमान्यों की एक विशेष बैठक दौरान दी। श्री अरोड़ा ने बताया कि हाल ही में शहर के सीवर सिस्टम एवं अन्य प्रोजेक्टों के लिए कैबिनेट मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू द्वारा 101 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी की गई है तथा बजट में सरकार द्वारा रेलवे ओवर ब्रिज, कम्युनिटी हाल, कैंसर अस्पताल के लिए 20 करोड़ रुपये की ग्रांट एवं फूड स्ट्रीट पास की गई, जिनका कार्य जल्द शुरु होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर के पार्को में चंडीगढ़ की तर्ज पर ओपन जिम बनाए जाएंगे। जिसके लिए कुछ जगहों का चयन किया गया है। अगर किसी के पास पार्क के लिए जगह हो तो वह इसकी जानकारी दे, ताकि वहां पर ओपन जिम बनाकर जनता को समर्पित किए जा सकें। उन्होंने पार्षदों से अपील की कि शहर में बरसाती पानी की निकासी से जुड़ी समस्या के हल के लिए वे अपने सुझाव दें कि इससे किस तरह से निजात पाई जा सकती है तथा इसके लिए जितना भी फंड होगा सरकार से लाकर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन बाजारों से नाले गुजरते हैं उनके सफाई के लिए दुकानदारों की सहमति बहुत जरुरी है, इसलिए दुकानदारों से जुड़ी एसोसिएशन से बात की जाए और इसका हल निकाला जाए, क्योंकि उनकी सहमति के बिना यह कार्य नहीं हो सकता। कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने बताया कि जब से जनता ने उन्हें जनता के प्रतिनिधि के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी है तब से लेकर अब तक करीब 400 करोड़ रुपया होशियारपुर के विकास के लिए मंजूर करवाया गया है। उन्होंने बताया कि नए प्रोजैक्ट के तहत होशियारपुर में तीनों कालेजों एवं बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर वर्षाशालिका बनवाई जाएंगी ताकि लोग वहां पर बैठकर बस व टैम्पो आदि का इंतजार कर सकें। बैठक दौरान कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर कोई अधिकारी जनता के कार्य नहीं करता या रि‌र्श्वत आदि लेकर कार्य करता है तो उसकी जानकारी तुरंत उन्हें दी जाए। ऐसे अधिकारी के लिए होशियारपुर में तो क्या पूरे पंजाब में कहीं कोई जगह नहीं होगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार में ऐसे अधिकारियों के लिए कोई स्थान नहीं है। इसलिए न गलत काम कहें और न ही करवाएं। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा, शहरी अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा, महिला कांग्रेस अध्यक्षा तरनजीत कौर सेठी, पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा, कुल¨वदर ¨सह हुंदल, कमलजीत कटारिया, मोनिका कतना, म¨नदर कौर, सु¨रदरपाल सिद्धू, सु¨रदर ¨शदा, रजनी डडवाल, ध्यान चंद, परवीन सैनी, तीर्थ राम, सरवन ¨सह, सुदर्शन धीर, प्रदीप बिट्टू, प्रदीप कुमार, रजनी डडवाल व पार्षद अवतार ¨सह कपूर, कर्मवीर बाली, हरभजन कौर, संतोख ¨सह, हरीश आनंद, शादी लाल आनंद, एडवोकेट नवीन जैरथ, नंबरदार गुरमीत सिद्धू, जसवंत राय काला, खरैती लाला कतना, मनमोहन ¨सह कपूर, दिलबाग ¨सह, प्रदीप कुमार, अमरजीत ¨सह, चौधरी अमरजीत, बल¨वदर कतना, कश्मीर ¨सह, हर¨वदर ¨सह वालिया, एडवोकेट नवकेश ओहरी, मुकेश डावर, गुलशन राय, गुदीप कटोच, सनीश जैन, नंबरदार हरभजन ¨सह, अमरीक चौहान, अशोक मेहरा, सु¨रदर बीटन, रमेश डडवाल, ह¨रदर हैरी, परमजीत ¨सह पम्मा, गोल्डी कमालपुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.